
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sultanpur Weather Farecast. मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। रविवार से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। सोमवार को सुलतानपुर में दिन की शुरुआत हल्की बदली और पछुआ हवाओं के साथ हुई। दिन में मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद करीब दो बजे से आसमान में एक बार फिर बादल छाने लगे और शाम चार तक पूरा आसमान बादलों को घिर गया और आंधी के आसार नजर आने लगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगले 24 घंटों में सुलतानपुर सहित आसपास के कई जिलों बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते सुलतानपुर और आसपास के जिलों में भी बारिश होने के आसार है। खासतौर से मंगलवार और बुधवार को बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलों के गिरने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। वहीं, ओले गिरने की संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इससे गेंहू की फसल को भारी नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें : फसलों के लिए घातक है हर दिन मौसम का बदलता मिजाज
मौमस विभाग का पूर्वानुमान- बारिश संग हो सकती है ओलावृष्टि
कृषि विज्ञान केन्द्र वरासिन सुलतानपुर के मौसम पर्वेक्षक डॉ. आरआर सिंह का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को मौसम करवट बदलेगा। अगले 24 घंटों में जनपद के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी। लोगों को हल्की गुलाबी ठंड का एहसास होगा।
By- राम सुमिरन मिश्र
Updated on:
22 Mar 2021 06:48 pm
Published on:
22 Mar 2021 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
