Weather Update : ठंड व कोहरे से परेशान लोग, अगले 48 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान
Sultanpur Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण ठंड में और इजाफा
होगा। अगले 48 घण्टों में हल्की बारिश की भी संभावना है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sultanpur weather update . जनपद में सर्द हवाओं का असर कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी दिन की शुरुआत घने कोहरे और हल्की बदली के साथ हुई। कोहरा सुबह 11 बजे तक छाया रहा और उसके बाद देखते ही देखते आसमान में बादल छा गये। लोग घने कोहरे के साथ सर्द हवाओं से ठिठुरते रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिन में तापमान में आंशिक तौर पर बढ़ोत्तरी होगी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण ठंड में और इजाफा होगा। अगले 48 घण्टों में हल्की बारिश की भी संभावना है।
मंगलवार रात से ही घना कोहरा छाया रहा और करीब 11 बजे कोहरे के कुछ छंटने के बाद आसमान में हल्की बदली छा गई। सुबह कोहरे और पछुआ हवाओं के कारण लोगों का सामना कड़ाके की ठंड से हुआ। दोपहर तक गलन महसूस होती रही। पछुआ बर्फीली हवाएं लोगों को कांपने पर मजबूर कर रही हैं।
गिरा न्यूनतम पारा
इससे पहले सोमवार को दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन तो हुए, लेकिन बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली। ठंड का असर यह रहा कि शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। जिले के न्यूनतम तापमान में कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले एक हप्ते से न्यूनतम तापमान कभी 6 डिग्री सेल्सियस तो कभी 5 डिग्री सेल्सियस, कभी 4 डिग्री सेल्सियस और कभी 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले एक हप्ते तक घना कोहरा छाया रहेगा। जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान
अब पाइए अपने शहर ( Sultanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज