23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sultanpur: सुल्तानपुर में कागज पर होता एक्स-रे अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर साधा निशाना

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कागज पर एक्स-रे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आप सांसद संजय सिंह ने यह मुद्दा उठाया था। अब अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

1 minute read
Google source verification
Sultanpur

अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री फोटो सोर्स ट्यूटर अकाउंट से

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कागज पर एक्स-रे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को आप सांसद संजय सिंह ने उठाया था। उनके बाद अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर कर जांच की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि यह भाजपा के कुशासन का एक्स-रे है।

Sultanpur News: सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं अब सुर्खियों में हैं। कॉलेज में कागज पर एक्स-रे का मामला चर्चा का विषय बन गया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर वीडियो शेयर किया।
उन्होंने इसे भाजपा के कुशासन का एक्स-रे बताया है। आशंका जताई कि कहीं ये एक्स-रे किसी और की फोटोकॉपी तो नहीं है। साथ ही उन्होंने इस मामले की तत्काल जांच की मांग की है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने को इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने भी एक्स पर वीडियो शेयर कर मेडिकल कॉलेज में कागज पर एक्स-रे किए जाने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:Balrampur: शादी के 18 साल बाद संगीता को बलरामपुर के युवक से हुआ प्यार, पति की हत्या कर नदी में फेंका शव, रोंगटे खड़ी कर देगी पूरी कहानी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बोले- रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं

सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि मेडिकल कॉलेज में अभी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं है। उन्होंने कहा कि मेडिको लीगल को छोड़कर सभी एक्स-रे कागज पर दिए जाते हैं।मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर खुद एक्स-रे देखते हैं। जरूरत पड़ने पर रेडियोलॉजिस्ट की सलाह ली जाती है। उन्होंने आगे कहा कि आभा आईडी पर मरीजों का एक्स-रे विवरण दर्ज करने के लिए भविष्य में एक्स-रे को ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।