24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक ने बीएसए और बाबू की कर दी धुनाई, किया गया सस्पेंड, लगाए गंभीर आरोप

शिक्षक ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया...

2 min read
Google source verification
Teacher beat BSA and clerk in Sultanpur UP news

शिक्षक ने बीएसए और बाबू की कर दी धुनाई, किया गया सस्पेंड, लगाए गंभीर आरोप

सुलतानपुर. जिले में स्थानान्तरण की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह के उत्पीड़न से ऊबे एक शिक्षक ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर उनसे जमकर मारपीट की। उसने सबसे पहले उस बाबू को धुना जो शिक्षक को परेशान करता था। उसके बाद उसने बीएसए के दफ्तर में जाकर उनकी भी जमकर धुनाई कर दी। शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है। बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

बीएसए के साथ भी की अभद्रता

बाबू के बारे में बताया जाता है कि वह बाबू बीएसए का कारखास है। बिना उसकी सहमति के कोई कार्य होना कठिन है। बेसिक शिक्षा कार्यालय ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने बाबू को पीटने के बाद बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह के साथ भी अभद्रता की। शिक्षक पर आरोप यह लगाया गया है कि उसने उनके पास रखी फाइलों को फाड़ डाला। बीच-बचाव में आए दो एबीआरसी और डीसी प्रशिक्षकों की पिटाई कर दी, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

शिक्षक यहां है तैनात

दोस्तपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनी द्वितीय में कार्यरत सहायक अध्यापक नरेन्द्र पांडेय पिछले काफी दिनों से अपने तबादले को लेकर परेशान थे। कार्यालय बीएसए द्वारा उन्हें आश्वासन देकर परेशान किया जाता रहा। बताते हैं कि अपने आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न से त्रस्त शिक्षक ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया।

स्थानांतरण का बना रहा था दबाव

हालांकि बीएसए की तरफ से आरोप लगाया गया है कि शिक्षक ने आने के बाद कार्यालय में मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी पर स्थानान्तरण करने का दबाव बनाने लगे। बीएसए द्वारा हाईकोर्ट की रोक का हवाला दिया गया तो वह आक्रोशित हो गया। आरोप है कि उसने बीएसए के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज किया। मना करने पर एबीआरसी पंकज सिंह और मुनेन्द्र मिश्रा को पीट दिया। बीच बचाव में आये जिला समन्वयक विशेष प्रशिक्षण अखिलेश पांडेय की पिटाई कर दी। कार्यालय में मौजूद फाइलों को भी फाड़ दिया। अफरातफरी के बीच कार्यालय के सभी कर्मचारी पहुंचे और आरोपी सहायक अध्यापक को पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। बीएसए के हस्ताक्षेप के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। कोतवाली नगर पुलिस ने एबीआरसी पंकज सिंह और डीसी अखिलेश पांडेय की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

शिक्षक हो गया निलंबित

बीएसए के साथ अभद्रता और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक द्वारा किया गया आचरण शिक्षक सेवा नियमावली के विपरीत है, जिसके कारण कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर लंभुआ के प्राथमिक विद्यालय उमरपुर से संबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही जांच बीईओ रवीन्द्र कुमार वर्मा और रामकुमार को सौंपी गई है, जो 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।