
सुलतानपुर. UP Sultanpur Weather News Update- जनपद में पिछले 48 घण्टों से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार से शुरू हुई बारिश ने लोगों को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है। शुक्रवार को पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। शनिवार की सुबह करीब 3 बजे से आंधी तूफान के साथ शुरू हुई बारिश आज भी जारी रही। इस दौरान जिले में दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी समाचार है, लेकिन किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने इस वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कम से कम अगले 10 दिनों तक बारिश का दौर थमने की उम्मीद नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस साल मानसून 13 मई को ही सक्रिय हो गया था ।
सितंबर का महीना खत्म होने को है लेकिन मानसून है कि वापस जाने का नाम नहीं ले रहा है। हर साल 30 सितंबर तक मॉनसून की वापसी होती है लेकिन इस बार मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून की वापसी होगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरआर सिंह के अनुसार, आसमान में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिले के कुछ इलाकों में 29 सितंबर तक बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी।
Published on:
25 Sept 2021 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
