
सुलतानपुर. UP Weather News Updates- लगातार 48 घण्टे बरसात होने के बाद शनिवार दोपहर बाद से जिले में बारिश नहीं हुई है, लेकिन मौसम खुशगवार है। रविवार को सुबह से आसमान में काले-काले बादल छाये हैं। पुरवा हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार बार यूपी में मानसून की विदाई एक हफ्ते की देरी यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद ही होने की है।
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरआर सिंह के मुताबकि, अगले 24 घंटों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिले के कुछ इलाकों में 29 सितंबर तक बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी। इस बीच मौसम विभाग ने 23 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
23 जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 23 जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इनमें उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज हैं।
Published on:
26 Sept 2021 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
