
अब फिर कड़ाके की ठंड को रहिए तैयार, ठिठुराएंगी पहाड़ों से आने वाली पछुआ हवायें
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Weather Forecast. शीतलहर और कोहरे के बाद अब अच्छी धूप न केवल ठंड (Cold) से लोगों को राहत दे रही है, बल्कि फसलें भी खिल उठी हैं। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने एक बार फिर मौसम के खराब होने का पूर्वानुमान (Weather Update) जारी किया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार सुलतानपुर और आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से फिर नीचे चला जाएगा। इनमें कई इलाके ऐसे होंगे जहां पर शीतलहर (Cold Wave) जैसे हालात भी बन सकते हैं।
केएनआई मौसम विभाग के मौसम पर्यवेक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र ने अगले 48 घण्टों में ठंड में और इजाफा होने का अनुमान लगाया है। उनका कहना है कि पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवायें और ठंड बढ़ाएंगी। जिले में बर्फीली पछुआ हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। इससे अगले 48 घंटे में पारा गिरेगा।
धूप से मिली राहत
लगातार 15 दिनों से पहाड़ों से आ रही बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने और कोहरे से सुलतानपुर और आसपास के जिलों में तापमान नीचे लुढ़ककर 3:5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने के बाद भी खिली धूप ने दिन में लोगों को ठंड से राहत दी। धूप से फसलों को काफी फायदा मिल रहा है। धूप पाकर मुरझाये सरसों के फूल खिल उठे हैं। धूप से चना, मटर और अरहर की फसल को भी फायदा मिल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर यकीन करें तो एक बार फिर जिले में शीतलहर का कहर देखने को मिल सकता है।
By- राम सुमिरन मिश्र
Updated on:
26 Dec 2020 07:47 pm
Published on:
26 Dec 2020 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
