
इलाहाबाद के बाद अब सुलतानपुर का नाम बदलेगी योगी सरकार! बीजेपी MLA सदन में पेश कर चुके हैं प्रस्ताव
सुलतानपुर. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 अक्टूबर को ऐलान किया कि इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने की घोषणा के बाद सुलतानपुर में भी खुशियां मनाई जाने लगी हैं। लोगों का कहना है कि उनकी वर्षों पुरानी मांग अब सच होने वाली है। सरकार जल्द ही सुलतानपुर का नया नाम कुशभवनपुर करने की घोषणा करेगी।
बीते दिनों सुलतानपुर जिले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने सुलतानपुर का नाम कुशभवनपुर करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था। सूबे में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद से मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है और अब सरकार इलाहाबाद का नया नाम प्रयागराज करने जा रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मे करीब दर्जन भर शहरों के नाम बदलने की मांग जोरों से हो रही है। इनमें सुलतानपुर, बहराइच, मोहम्मदी, फैजाबाद, इलाहाबाद, अकबरपुर, सिकन्दरा और रसूलाबाद के नाम प्रमुख हैं।
सुलतानपुर कहलाएगा कुशभवनपुर!
सुलतानपुर के लम्भुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने बीते दिनों सुलतानपुर का नया नाम कुशभवनपुर करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था। इससे पहले नगरपालिका बोर्ड की बैठक में भी सुलतानपुर का नाम कुशभवनपुर करने की सहमति मिल चुकी है। इलाहाबाद का नाम बदले जाने की घोषणा के बाद जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि अब सरकार जल्द ही भगवान राम के पुत्र कुश के नाम पर सुलतानपुर पुराना नाम कुशभवनपुर करने की घोषणा कर सकती है। नगरपालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक, उन्होंने नगरपालिका की पहली बैठक में ही जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। उनका कहना है कि कुशभवनपुर हमारे लिए सिर्फ चुनावी जुमला नहीं है, बल्कि यह हमारे लिए शान-सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है।
Updated on:
15 Oct 2018 02:10 pm
Published on:
15 Oct 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
