
Accident
सूरजपुर. स्थानान्तरण पश्चात घरेलू सामान पिकअप में लोड कर विश्रामपुर से गंतव्य तक जाने निकले स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत दो लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, वहीं वाहन चालक की हालत गंभीर है।
उसे बालाघाट जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। इधर डिप्टी मैनेजर व हेल्पर की लाश गैस कटर से पिकअप की बॉडी काटकर निकाली गई। घटना से डिप्टी मैनेजर के परिजनों में शोक की लहर है।
भारतीय स्टेट बैंक की बिश्रामपुर शाखा में पदस्थ डिप्टी मैनेजर आदित्य कुमार का स्थानांतरण बालाघाट मध्यप्रदेश हो जाने के उपरांत रविवार को देर रात पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 3510 से घर का सारा सामान लेकर बालाघाट जाने निकले थे।
दूसरे दिन सुबह करीब 5 बजे पिकअप वाहन बालाघाट से पहले चिखलाझोड़ी से आगे लौंगुर घाटी जंगल में वाहन चालक कालका प्रसाद कुशवाहा 21 वर्ष को झपकी आने से वाहन पर से नियंत्रण हट गया और पिकअप वाहन पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई। इसमें पिकअप में सवार डिप्टी मैनेजर आदित्य कुमार और हेल्पर अवध कुमार 18 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप में उनका शव पूरी तरह से फंस गया था जिसे पिकअप की बॉडी काटकर किसी तरह बाहर निकाला गया।
वहीं वाहन चालक कालका प्रसाद कुशवाहा पिता भैयालाल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है जिसे बालाघाट जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उक्त पिकअप सूरजपुर जिले के ग्राम सुमेरपुर निवासी अशोक कुमार साहू की बताई जा रही है।
मृतक डिप्टी मैनेजर आदित्य कुमार और हेल्पर अवध कुमार के शव का पोस्टमार्टम बालाघाट में होने के उपरांत सूचना पर पहुंचे परिजनों को उनका शव सौंप दिया गया है। दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन को बालाघाट जिले के रूपझर थाना में जब्त कर लिया गया है।
भुनेश्वरपुर का रहने वाला था अवध
मृतक अवध कुमार कुशवाहा सूरजपुर जिले के ग्राम भुनेश्वरपुर रामानुजनगर का निवासी है, मृतक का शव जैसे ही मंगलवार को गृहग्राम पहुंचा वैसे ही गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि पिकअप चालक कालका प्रसाद कुशवाहा से घनिष्ठ दोस्ती होने के कारण घूमने जाने के नाम से दोनों घर से निकले थे।
Published on:
25 May 2018 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
