18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 प्रधान आरक्षक व 42 आरक्षकों का ट्रांसफर, जानिए कौन किस थाने में गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महकमे में की फेरबदल, जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
SP Office Surajpur

SP Office Surajpur

सूरजपुर. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरपी साय ने महकमे में आंशिक फेरबदल करते हुए 8 प्रधान आरक्षक एवं 42 आरक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।


पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के तहत प्रधान आरक्षक नवा साय को चौकी कुदरगढ़ से चौकी खडग़वां, तीजराम जांगड़े को थाना झिलमिली से चौकी कुदरगढ़, संत कुमार चौहान को रक्षित केंद्र सूरजपुर से थाना झिलमिली, सिप्रियन टोप्पो को रक्षित केंद्र सूरजपुर से थाना चंदौरा, महेन्द्र सिंह को साइबर सेल से थाना रामानुजनगर, राम कुमार रात्रे को यातायात सूरजपुर से चौकी करंजी, अनिल कुमार को रक्षित केंद्र सूरजपुर से थाना भटगांव एवं राजकिशोर खलखो को थाना चंदौरा से चौकी चेन्द्रा स्थानांतरित किया गया है।

इसी प्रकार आरक्षक राजेश सिंह को थाना रामानुजनगर से थाना जयनगर, फिरोज खान को चौकी बसदेई से रामानुजनगर, राजू रंजन सोनी को थाना सूरजपुर से थाना जयनगर, शिव कुमार को थाना सूरजपुर से थाना आजाक, विनोद कुमार को थाना भटगंाव से थाना प्रतापपुर, प्रभाकर सिंह को थाना भटगंाव से चौकी लटोरी, हेम कुमारी को थाना भटगंाव से चौकी लटोरी, रजनी सिंह को थाना प्रतापपुर से चौकी लटोरी स्थानांतरण संशोधित कर थाना भटगंाव,

विनोद परीडा को थाना प्रतापपुर से थाना भटगंाव, कैलाश तिर्की को थाना रमकोला से थाना आजाक, अखिलेश यादव को थाना चंदौरा से थाना प्रतापपुर, अनिरूद्ध राम पैकरा को चंदौरा थाना से रेवटी थाना, बृज प्रसाद टोप्पो को सूरजपुर से चंदौरा थाना, विमल प्रकाश तिर्की को सूरजपुर थाना से चंदौरा थाना किया गया है।


इसी प्रकार आरक्षक जगदीश प्रसाद सूरजपुर थाना से ओडग़ी थाना, गोरेश्वर सिंह सूरजपुर थाना से तारा चौकी, जेठूराम सोनवानी सूरजपुर थाना से झिलमिली थाना, प्रमोद गुप्ता सूरजपुर से खडग़वां चौकी, राकेश सिंह सूरजपुर थाना से जयनगर थाना, संदीप लकड़ा सूरजपुर थाना से सूरजपुर थाना, प्रेमचंद राजवाड़े सूरजपुर थाना से लटोरी चौकी,

प्रदीप सोनवानी कुदरगढ़ चौकी से सूरजपुर थाना, विश्वरंजन सिंह ओडग़ी थाना से भटगांव थाना, प्रदीप उपाध्याय कंट्रोल रूम से जयनगर थाना, बलिन्दर खलखो ओडग़ी थाना से सूरजपुर, राकेश कुमार साहू, जयनगर थाना से बिश्रामपुर थाना, देवान सिंह जयनगर थाना से रामानुजनगर थाना, बृजकिशोर धु्रवा अजाक थाना से सूरजुपर थाना,

मनोज कुमार वर्मा आजाक थाना से सूरजपुर थाना, महेन्द्र यादव झिलमिली थाना से बसदेई चौकी, ओमप्रकाश सिंह झिलिमिली थाना से चेन्द्रा चौकी, निरंजन एक्का, खडग़वां चौकी से कुदरगढ़ चौकी, मनोज सिरदार खडग़वां चौकी से कुदरगढ़ चौकी, नमिता केरकेट्टा सूरजपुर से कुदरगढ़ चौकी, दीपक किस्फोट्टा सूरजपुर से बिश्रामपुर थाना,

प्रदीप कुमार साहू सूरजपुर से बसदेई चौकी, श्याम सिंह रमकोला थाना से स्पेशल पुलिस टीम, सीताराम सूरजपुर से स्पेशल पुलिस टीम, महेन्द्र सिंह सूरजपुर से स्पेशल पुलिस टीम, सत्येन्द्र दुबे सूरजपुर से स्पेशल पुलिस टीम, देव कुमार प्रेमनगर थाना से आजाक थाना, सुरेश तिवारी को सूरजपुर थाना से बिश्रामपुर थाना में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया है।