31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधेरे में खड़े ट्रक से टकराते ही बाइक में लगी भीषण आग, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

चंद्रमेढ़ा-भैयाथान मार्ग पर रात में हुई दर्दनाक घटना, सोसायटी के सामने बीच सड़क पर अंधेरे में खड़ा था ट्रक

2 min read
Google source verification
Injured young man after accident

Injured young man after accident

पोड़ी मोड़. सूरजपुर जिले के भैयाथान को भैंसामुंडा से जोडऩे वाले मार्ग पर स्थित ग्राम चंद्रमेढ़ा में सोमवार की रात बाइक सवार 2 युवक अंधेरे में खड़े ट्रक से टकरा गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर हादसे में बाइक की टंकी फट जाने से उसमें भीषण आग लग गई। आग से एक युवक के दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए थे।

दोनों को तत्काल अंबिकापुर स्थित मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।


ग्राम चंद्रमेढ़ा निवासी संतलाल पिता रामप्यारे 35 वर्ष गांव के ही अपने साथी ठुनूलाल पिता सुखलाल 34 वर्ष के साथ सोमवार की रात करीब 9 बजे घर लौट रहा था। वह गांव में स्थित धान की सोसायटी के सामने पहुंचा था कि सड़क पर अंधेरे में खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराया। ट्रक में धान लोड था। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे सड़क पर जा गिरे।

इधर ट्रक से टकरा जाने के कारण बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। इससे बाइक चला रहे संतलाल के दोनों पैर बुरी तरह से जल गए। इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा तत्काल उनके परिजनों को जानकारी दी गई। इसके बाद दोनों को अंबिकापुर स्थित मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां इलाज के दौरान देर रात 2 बजे संतलाल की मौत हो गई, जबकि ठुनूलाल का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।


अक्सर खड़े रहते हैं ट्रक
स्थानीय निवासियों का कहना है कि चंद्रमेढ़ा में सोसायटी के सामने अक्सर धान लोड व अनलोड ट्रक खड़े रहते हैं। रात के समय भी बिना इंडिकेटर जलाए ड्राइवर ट्रक सड़क पर खड़ा कर देते हैं। ऐसे में लोगों को दिखाई न देने से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Story Loader