10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खोपा धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की मौत, पत्नी-बच्चे समेत दर्जनभर घायल

Auto accident: मेहमानी में पूरे परिवार के साथ आया था मृतक, रिश्तेदारों के साथ खोपा धाम में पहुंचा था पूजा करने, लौटने के दौरान एक मोड़ पर हो गया हादसा

2 min read
Google source verification
Auto accident

Injured woman and children in auto accident

जयनगर. Auto accident: सूरजपुर जिले के खोपा धाम से शनिवार की शाम पूजा करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ऑटो एक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में ऑटो सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व बच्चे समेत 8 दर्जनभर लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से 2 घायल बच्चियों को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।


सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमदेई में एस. मोड़ के पास खोपा से श्रद्धालुओं को लेकर उदयपुर सिरकोतंगा जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर शाम करीब 6 बजे पलट गई। ऑटो में महिला-पुरुष व बच्चे समेत करीब दर्जनभर लोग सवार थे।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना जयनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जयनगर थाना से सहायक उपनिरीक्षक राकेश यादव, वरुण तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक विकास मिश्र, कैलाश यादव तत्काल मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने सभी घायलों को संजीवनी 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया। बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान सरगुजा जिले के बतौली चिरगा निवासी करीब 40 वर्षीय बिफे राम पिता धुमा राम सोनवानी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जनपद उपाध्यक्ष की दादागिरी: कार्यालय में घुसकर तहसीलदार को दी धमकी, बोला- सत्ता में आने दो तब बताऊंगा


8 घायलों में 2 बच्चियां गंभीर
हादसे में कंचन बाई पति बिफे, राखी, दिनेश, पूना, लिमिहा, कामेश्वर, प्रमिला व अनुसुइया घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल दो बालिकाएं अनुसुइया व राखी को सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


पूरे परिवार के साथ मेहमानी में आया था मृतक
मृतक बिफे राम चिरगा बतौली से लखनपुर क्षेत्र के ग्राम सिरकोतंंगा मेहमानी आया था। यहां से पूरा परिवार व रिश्तेदार शनिवार को खोपा धाम पूजा-अर्चना करने गए थे। वापस घर लौटते समय दुर्घटना घटित हो गई।