5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रमाण पत्र बनाने के बदले लड़कियों व महिलाओं के प्राइवेट पार्ट छूकर फोटो खींचता था पटवारी, सस्पेंड

Bad touch by Patwari: फोटो खींचने के दौरान करता था अश्लील हरकत, रिपोर्ट पर पुलिस ने छेड़छाड़, एट्रोसिटी व पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पटवारी की तलाश की तेज, गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में टीम गठित

2 min read
Google source verification
Bad touch

Demo pic

सूरजपुर. Bad touch by patwari: निवास प्रमाण पत्र बनाने के बहाने एक पटवारी लड़कियों व महिलाओं को गलत ढंग से टच तथा अश्लील हरकते करते हुए उनकी फोटो खींचता था तथा इस दौरान अश्लील हरकतें करता था। लोक-लाज के डर से कुछ लड़कियों ने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई, लेकिन एक महिला ने जब हिम्मत कर पति को यह बात बताई तो मामला सामने आ गया। इसी दौरान एक नाबालिग लडक़ी भी ने भी बताया कि उसके साथ पटवारी ने छेड़छाड़ करने के साथ ही फोटो भी खींचे है। आदिवासी किशोरी व महिला से आपत्तिजनक हरकत करने के 2 मामलों में फरार पटवारी सैय्यद मोहम्मद रजा की गिरफ्तारी के लिए सूरजपुर एसपी ने एसडीओपी आजाक के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। फरार पटवारी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


गौरतलब है कि हल्का पटवारी सैय्यद मोहम्मद रजा ने एक आदिवासी ग्रामीण को ग्राम पंचायत भवन गेतरा में बुलाया तो ग्रामीण पत्नी के साथ वहां पहुंचा। पटवारी ने उससे कहा कि तुम्हारी काबिज जमीन दस्तावेज बनाना है।

इसके लिए पंचनामा समेत निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बनाना होगा और परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड व पासबुक की फोटो कॉपी जमा करना होगा। इस पर वह पत्नी को वही छोडक़र संबंधित दस्तावेजों की फोटो कापी कराने चला गया था।

इसी बीच महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए आरोपित पटवारी ने उसके शरीर को गलत ढंग से टच करते हुए आपत्तिजनक हरकत की तथा फोटो भी खींचे। पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर आजाक थाना में आरोपित पटवारी सैय्यद मोहम्मद रजा के विरुद्ध छेड़छाड़ व एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: मां महामाया एयरपोर्ट पहुंची डीजीसीए की टीम, जल्द ही शुरु होगी हवाई सेवा, रेणुका बोलीं- मुझे इस बात का दुख है कि...


नाबालिग से भी की अश्लील हरकत
एक अन्य मामले में उक्त पटवारी ने एक आदिवासी किशोरी के साथ भी ऐसी ही आपत्तिजनक हरकत की। बताया गया कि एक आदिवासी ग्रामीण फौती नामांतरण के कार्य से पंचायत भवन में पटवारी सैय्यद मोहम्मद रजा के पास पहुंचा। पटवारी ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुलाने को कहा।

इस पर वह अपनी नाबालिक पुत्री को लेकर वहां पहुंचा। पटवारी ने कहा कि उसकी पुत्री का निवास प्रमाण पत्र बनाना होगा और वंशावली में 5 गवाह व सरपंच का दस्तखत कराना होगा।

ग्रामीण अपनी नाबालिक पुत्री को वही छोडक़र वंशावली में दस्तखत कराने चला गया था। इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए पटवारी ने किशोरी को गलत ढंग से छुआ तथा आपत्तिजनक हरकत करते हुए फोटो खींचे। वहीं यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी। यह बात नाबालिग ने अपने पिता को बताई।

यह भी पढ़ें: नाले के पास शौच करने गया था ग्रामीण, पानी पीने पहुंचे हाथी ने कुचलकर मार डाला


पुलिस ने पटवारी के खिलाफ दर्ज किया अपराध
नाबालिग पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर आजाक पुलिस ने आरोपित पटवारी सैय्यद मोहम्मद रजा निवासी जयनगर के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत एट्रोसिटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। 5 मई से आरोपित पटवारी फरार है। इधर आरोपित पटवारी को निलंबित भी कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग