26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्सरी में खड़ी थी कार, पुलिस पहुंची तो 2 युवक कर रहे थे ये काम, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नर्सरी की घेराबंदी की फिर दोनों आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Car thieves arrested

Car thieves arrested

बिश्रामपुर. 10 मार्च की रात घर के सामने खड़ी कार को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। सुबह जब उसका मालिक उठा तो सामने कार खड़ी न देख उसके होश उड़ गए। उसने कार चोरी चले जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने चोरों को पकडऩे अपने मुखबिरों को लगा रखा था। इसी बीच 16 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक कार नर्सरी में खड़ी है।

पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो 2 युवक कार की सफाई कर रहे थे। चोरी की कार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने जुर्म कबूल कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अन्य आरोपियों के संबंध में भी उनसे पूछताछ की।


सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थानांतर्गत ग्राम केशवपुर के लकड़ापारा निवासी शिव कुमार पिता स्व. रामकुमार 25 वर्ष ने 10 मार्च की रात अपनी सफेद अल्टो कार क्रमांक सीजी 12 डी-5408 घर के सामने खड़ी की थी। सुबह जब वह उठा तो घर के सामने से कार गायब थी। इसके बाद शिवकुमार ने इसकी शिकायत 11 मार्च को बिश्रामपुर थाने में दर्ज कराई।

पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 389 आईपीसी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। उसने अपने मुखबिरों को आरोपियों के संबंध में सुराग देने लगा रखा था। इसी बीच मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि हास्पिटल कालोनी की नर्सरी में एक कार खडी है। पुलिस ने जब नर्सरी में दबिश दी तो कार के समीप ही मजहर अंसारी पिता मकसूद असंारी 26 वर्ष निवासी अवराडुगु शिवंनदनपुर तथा कुलदीप सिंह उर्फ होल्डर पिता मुखवंत सिंह 28 वर्ष निवासी हास्पिटल कालोनी कार की सफाई कर रहे थे।

यह देख थाना प्रभारी सुनील तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरिक्षक विमलेश सिंह, उमेश सिंह, देवनाथ चौधरी प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, रघुवंश सिह, शिव सारथी, आरक्षक ताराचंद यादव, अखिलेश पाण्डेय, लालमन राजवाड़े, प्यारेलाल, राजेन्द्र, कमला सिंह ने नर्सरी की घेराबंदी कर दोनंों आरोपियों को धरदबोचा और कार को जब्त कर लिया।


सड़क में धंस गई थी कार
इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपी कार से सतपता पेट्रोल पंप पहुंचे थे। पेट्रोल भरवाकर वापस आते समय एसईसीएल महाप्रबंधक बंगला के समीप कार सड़क में धंस गई थी। उसे आरोपियों ने रात करीब 12 बजे पिकअप चालक से खिंचवा कर बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने कार को अपने घर के पीछे स्थित नर्सरी में रख दिया था।