28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीप से पुलिस करती रह गई पीछा और ट्रक में चोरी का सामान लादकर भाग निकले चोर

चोरी करने ट्रक लेकर आए थे चोर, गश्त में निकली पुलिस को देखकर भागने लगे थे चोर, नहीं पकड़ पाई पुलिस

2 min read
Google source verification
Police

Police

अंबिकापुर. इसे पुलिस की लापरवाही ही कह सकते हैं कि उसके सामने से अपराधी भाग रहा हो और वे उसे पकड़ न पाएं। ऐसा ही एक मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात को सामने आया। राजमोहिनी भवन के पास स्थित दुकान में चोरी करने चोर ट्रक लेकर पहुंचे थे। उन्होंने दुकान में रखे 6 टायर को ट्रक में लोड कर लिया था।

इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही चोर ट्रक लेकर भागने लगे। पुलिस ने उनका बिश्रामपुर रोड पर पीछा भी किया लेकिन वे उन्हें पकड़ नहीं पाए। अब दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


गांधीनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। कुछ दिन पूर्व ही नमनाकला स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने जनपद सदस्य के घर में धावा बोलकर 5 लाख का सामान पार कर दिया था। गांधीनगर पुलिस अभी तक इस चोरी के वारदात की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। इधर पुलिस के सामने एक और चोरी का मामला आ गया है।

मनेंद्रगढ़ रोड पर राजमोहिनी भवन के पास स्थित सुरेश टायर्स दुकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया हैं। घटना 14 मार्च देर रात लगभग 1 बजे के की है। टायर दुकान के संचालक घनश्याम सोनवानी ने गांधीनगर थाने में शिकायत की है कि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर 6 नग टायर चोरी कर ली। दुकान संचालक के मुताबिक टायर की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।

उसने बताया कि बगल के गमला व्यसायी ने रात में खटपट की आवाज सुनी और उठकर देखा तो टायर दुकान का ताला टुटा हुआ है। इसके बाद उसने रात में ही मामले की सूचना उसके भाई को दी।

जब पीडि़त अपने भाई के साथ दुकान आया और देखा तो 6 नग टायर दुकान से चोरी हो चुकी थी। इसके बाद उसने मामले की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।


पेट्रोलिंग टीम को देख भागे चोर
दुकान संचालक ने अपनी शिकायत में गांधीनगर पुलिस को यह भी बताया है कि जिस दौरान चोर घटना को अंजाम दे रहे थे। उसी वक्त रात के दौरान गश्त कर रही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। इस वजह से चोर मात्र 6 टायर की चोरी ही कर सके और पुलिस को देख कर वे ट्रक लेकर बिश्रामपुर की ओर फरार हो गए। वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन पुलिस चोरों को पकडऩे में असफल साबित हुई।


ट्रक लेकर चोरी करने पहुंचे थे चोर
दुकान संचालक के मुताबिक चोर ट्रक लेकर चोरी करने पहुंचे थे। ट्रक उत्तरप्रदेश की थी और उसका नंबर यूपी-2028 है। दुकान संचालक का कहना है कि चोर ट्रक के जरिये दुकान का ज्यादा से ज्यादा सामान पार करने की फिराक में थे। लेकिन मौके पर पुलिस की गश्त टीम पहुंच गई।