8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG crime: चोरी करने के बाद चोरों की खराब निकली किस्मत, भागते समय पंक्चर हो गया टाटा मैजिक वाहन, फिर…

CG crime: सोसायटी से 26 क्विंटल चुराया था चावल, टाटा मैजिक वाहन में सवार होकर आए थे 3 चोर, राशन दुकान संचालक समेत अन्य लोग कर रहे खोजबीन, इसी बीच मिल गए चोर, लेकिन हो गए फरार

2 min read
Google source verification
CG crime: चोरी करने के बाद चोरों की खराब निकली किस्मत, भागते समय पंक्चर हो गया टाटा मैजिक वाहन, फिर…

Demo pic

रामानुजनगर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना अंतर्गत परशुरामपुर स्थित उचित मूल्य दुकान से 10 फरवरी की देर रात 26 क्विंटल चावल की चोरी (CG crime) हो गई थी। चोरी करने के बाद 3 चोर टाटा मैजिक वाहन में चावल लेकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में टायर पंक्चर हो गया। कुछ देर बाद लोग खोजते हुए पहुंचे तो तीनों वाहन समेत मिल गए। इसी बीच मौका देखकर चावल लोड वाहन छोडक़र तीनों फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।

सूरजपुर जिले के ग्राम परशुरामपुर में नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता है। 11 फरवरी की सुबह ग्रामीणों ने जब उचित मूल्य दुकान का ताला टूटा (CG crime) देखा तो इसकी जानकारी समूह की संचालक मुलफत पति मोमिन खान को दी।

इस पर संचालक ने वितरणकर्ताओं के साथ उचित मूल्य दुकान में राशन का मिलान किया तो २६ क्विंटल चावल कम मिला, जो देर रात चोरी (CG crime) हो गया था। इसके बाद सभी पता-तलाश में जुट गए।

इसी दौरान ग्राम कोट में एक टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 4366 पंक्चर हालत में मिला, इसमें चावल लोड था। इस दौरान वहां मौजूद चालक व 2 अन्य लोगों से चावल के संबंध में पूछताछ की गई तो तीनों मौका पाकर बिना कुछ बताए वाहन छोडक़र फरार(CG crime) हो गए।

यह भी पढ़ें:Love crime: ब्रेकअप के बाद प्रेमिका को मिलने बुलाया, फिर सिर कुचलकर फेंक दिया था खाई में, प्रेमी को मिली ये सजा

CG crime: पुलिस आरोपियों की कर रही है खोजबीन

जब वाहन में लोड चावल की जांच की गई तो वह सोसायटी का ही मिला। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने पर पुलिस ने चावल लोड वाहन जब्त (CG crime) कर लिया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग