7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG murder case: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो नाराज पति ने उतार दिया मौत के घाट, रॉड से की बेदम पिटाई

CG murder case: रॉड की पिटाई से गंभीर रूप से घायल महिला रातभर पड़ी रही, परिजन अस्पताल ले जाना चाह रहे थे, लेकिन पति ने कर दिया मना

2 min read
Google source verification
CG murder case

Husband arrested

सूरजपुर। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नवापाराकला में खाना नहीं बनाने की बात से नाराज पति ने लोहे की रॉड से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल (CG murder case) हो गई। घर के अन्य सदस्य जब उसे अस्पताल ले जाना चाहे तो आरोपी ने उन्हें मना कर दिया। इससे महिला रात भर उसी अवस्था में घर में पड़ी रही और सुबह उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापाराकला निवासी उदयराज सिंह पिता भूखल सिंह उम्र ४० वर्ष का २५ दिसंबर की रात 8.30 बजे पत्नी लीलावती के साथ खाना नहीं बनाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान उदयराज ने लोहे की रॉड से पत्नी की बेदम पिटाई (CG murder case) कर दी।

इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसकी यह स्थिति देखकर घर के अन्य सदस्यों ने लीलावती को अस्पताल ले जाने की बात कही तो उदयराज ने उन्हें भी धमकाते (CG murder case) हुए ले जाने से मना कर दिया।

इससे लीलावती पूरी रात घायल अवस्था में ही घर में पड़ी रही और सुबह उसकी मौत (CG murder case) हो गई। घटना की सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिय।

यह भी पढ़ें:Road accident: खड़े ट्रेलर में जा घुसा तेज रफ्तार मिनी ट्रक, ड्राइवर की मौत, पीएम के समय शव से सोने की अंगूठी चोरी

CG murder case: आरोपी पति गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने आरोपी उदयराज सिंह पिता भूखल सिंह को गिरफ्तार (CG murder case) कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रॉड भी बरामद किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर नीलिमा तिर्की, एसआई मनोज सिंह, महिला प्रधान आरक्षक फुलमति राजवाड़े, आरक्षक बेचूराम सोलंकी, खेलन सिंह, संतोष ठाकुर, बाबूनाथ पोर्ते, हरिशचंद्र दास व बृजेश कासी सक्रिय रहे।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग