13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG murder: इधर-उधर घूमती रहती थी पत्नी, नाराज पति ने फावड़े से प्रहार कर की हत्या

CG murder: ससुर की रिपोर्ट पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी का कहना कि मना करने के बाद भी वह घूमने निकल जाया करती थी

2 min read
Google source verification
CG murder

सूरजपुर. CG murder: रमकोला थाना क्षेत्र के ग्राम घुरिया में एक युवक ने फावड़े से प्रहार कर पत्नी की हत्या (Wife murder) कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतका अक्सर में गांव में घूमती रहती थी, पति द्वारा मना करने के बावजूद नहीं मानती थी, बस इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने इस वारदात (CG murder) को अंजाम दिया।


सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलदुली निवासी मिश्रीलाल पंडो को 19 जुलाई की रात सूचना मिली कि घुरिया में रहने वाली उसकी बेटी शांति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही 20 जुलाई को वह बेटे के साथ ग्राम घुरिया अपने दामाद राजनाथ के घर पहुंचा तो देखा कि परछी में बेटी का शव जमीन पर रखा हुआ था।

उसके दोनों कान के पास चोट के निशान थे और खून (CG murder) निकल रहा था। इसके बाद उसने रमकोला थाने में मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराया।

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतका की मृत्यु का कारण हत्यात्मक प्रकृति का लेख करने पर पुलिस ने धारा 103 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें: युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर गमछे से घोंट दिया था गला

पति बोला- गांव में घूमती रहती थी पत्नी

पुलिस ने मृतका के पति राजनाथ पंडो पिता रामप्रसाद पंडो उम्र 32 वर्ष को पकडक़र पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि मृतका अक्सर गांव में घूमती रहती थी। उसे मना करने पर भी नहीं मानती थी।

फावड़े से प्रहार कर हत्या

पत्नी द्वारा गांव में घूमने से नाराज होकर उसने फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी रमकोला प्रमोद किस्पोट्टा व उनकी टीम सक्रिय रही।