15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार पहुंचे कलक्टर-एसपी, 8 पंचायत के लोगों की सुनीं समस्याएं

Collector-SP: आज तक कोई कलक्टर (Collector) व एसपी नहीं पहुंचे थे ग्राम गिरवानी, ग्रामीणों ने जताई खुशी (Happy)

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार पहुंचे कलक्टर-एसपी, 8 पंचायत के लोगों की सुनीं समस्याएं

Collector-SP in Girvani village

बलरामपुर. कलक्टर श्याम धावड़े की पहल पर जनजाति समुदाय के गोपाल पंडो को एक घण्टे के भीतर ऋण पुस्तिका मिल गई। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गिरवानी में जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों से भेंट मुलाकात के दौरान गोपाल पंडो ने कलेक्टर को बताया कि उसे वनाधिकार पत्र तो मिला है लेकिन ऋण पुस्तिका प्राप्त नहीं हुई है।

कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार (Tehsildar) ने तत्काल ऋण पुस्तिका जारी कर कलक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा गोपाल पंडो को प्रदान कराई।


कलक्टर श्याम धावड़े और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गिरवानी में स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासन व आमजनों से सीधे संवाद कर क्षेत्र के विकास कार्यों व समस्याओं की जानकारी ली।

गिरवानी में आयोजित संवाद में आसपास के 8 ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण शामिल हुए। यह पहला मौका था जब कोई कलक्टर व पुलिस अधीक्षक गिरवानी पहुंचे थे तथा ग्रामीण भी कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे एवं अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

कलक्टर ने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। अफसरों ने समस्त सरपंचों से बात कर क्षेत्र में संचालित विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी ली तथा विकास कार्यों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग होने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कानून व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों, सरपंच तथा आमजनों से बात की। उन्होंने लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा पुलिस द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साहू ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर निकटतम पुलिस थानों व कण्ट्रोल रूम का नम्बर लिखा जाए ताकि लोग आसानी से पुलिस की सहायता ले पाएं।

साथ ही स्थानीय पुलिस का आमजनों के प्रति व्यवहार तथा उनके आवेदनों को स्वीकार कर उचित कार्यवाही की जाती है या नहीं इस बारे में जाना। इस दौरान एसडीएम विशाल कुमार महाराणा, खाद्य अधिकारी शिवेंद्र काम्टे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र देवांगन, तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा, नायब तहसीलदार विनीत सिंह, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नियमित नहीं खुलने की शिकायत
कलक्टर ने आमजनों से बात करते हुए विभिन्न शासकीय योजनाओं का संचालन ठीक से हो रहा है या नहीं इस बारे में पूछा। ग्रामीणों ने उन्हें व्यक्तिगत के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत कराया।

गिरवानी हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के नियमित रूप से न खुलने की जानकरी मिलने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बुलाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम वाड्रफनगर को दिए।

जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में ग्रामीणों द्वारा सवाल पूछने पर कलक्टर ने इससे जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी साझा की तथा एसडीएम को जाति प्रमाण पत्रों के शीघ्र निराकरण हेतु तत्परता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने एक-एक कर ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी और यथासंभव उनका तत्काल निराकरण किया व संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिये।