10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेकेदार व उसके गुर्गों ने आदिवासी युवक को जेसीबी मशीन में बांधकर रातभर पीटा, थूक लगाकर बरसाए चप्पल

Tied and beaten: धान का बीज लेने निकला था युवक, रास्ते में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य को देखने रुका था, इसी दौरान ठेकेदार व उसके गुर्गों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर रातभर की पिटाई

2 min read
Google source verification
tribal youth beaten

Tribal youth beaten by contractor and his henchmen

प्रतापपुर. Tied and beaten: प्रतापपुर थाना के सामने से लेकर चंदौरा थाना तक बन रही सडक़ निर्माण के ठेकेदार और उसके गुर्गों द्वारा आदिवासी युवक को जेसीबी मशीन में बांधकर पूरी रात पिटाई करने का मामला सामने आया है। चप्पल में थूक-थूक कर ठेकेदारों व उसके कर्मचारियों ने युवक की पिटाई की। मंगलवार की सुबह युवक को उसके परिजन छुड़ाकर ले गए। दरअसल युवक धान का बीज लेने निकला था लेकिन सडक़ का काम चलता देख वह मशीनों को देखने रुक गया था। बस इतनी सी बात पर उसके साथ हैवानियत की गई।


सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी कलिंदर राम पिता कचरिया जाति गोंड़ उम्र 35 वर्ष सोमवार को अपने घर से 4 हजार रुपए लेकर धान का बीज खरीदने निकला था।

वह घूमते-घूमते प्रतापपुर से लगे ग्राम मायापुर पहुंचा। यहां वह ठेकेदार द्वारा गांव के सडक़ निर्माण में लगी जेसीबी मशीन एवं सडक़ निर्माण में लगे बड़े उपकरण व रोड किनारे खड़े वाहनों को देखने लगा।

इस पर ठेकेदार के गुर्गों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद गुर्गों द्वारा उसे जेसीबी मशीन में पूरी रात बांधकर जमकर मारपीट की गई। इसकी जानकारी सुबह उसके घरवालों को मिली तो उसे किसी तरह छुड़ाकर लाया गया।

यह भी पढ़ें: Video: निगम कमिश्नर ने विधायक सिंहदेव के प्रतिनिधि का किया अपमान! बोलीं- तुम किसी के भी प्रतिनिधि हो, यहां से बाहर निकलो


पीडि़त युवक का है ये कहना
युवक कलिंदर राम का आरोप है कि ठेकेदार तथा कर्मचारियों से बार-बार छोडऩे के लिए कहने पर भी उसे नहीं छोड़ा तथा रातभर उसकी पिटाई की। इस दौरान आरोपियों द्वारा चप्पल में थूक कर भी उसे पीटा गया।

इस घटना से युवक व उसके परिजन सहमे हुए हैं। ठेकेदार के गुर्गों ने युवक व उसके परिजन को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। इधर आदिवासी युवक की बेरहम पिटाई के बाद में पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोगों ने ठेकेदार व गुर्गों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: Video: विधायक ने भरी सभा में पटवारी को लताड़ा, बोले- रिश्वत लेते तुम्हें शर्म नहीं आती, एसडीएम से कहा- इसके खिलाफ कार्रवाई करिए


मामले की कराई जाएगी जांच
मामला काफी गंभीर है। पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा, लेकिन अभी तक थाने में इसकी शिकायत नहीं की गई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जांच कराई जाएगी।
किशोर केरकेट्टा, थाना प्रभारी, प्रतापपुर


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग