
Demo pic
सूरजपुर. कोरोना काल (Corona crisis) में लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर (Corona rules violation) स्वयं के साथ ही साथ अन्य लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता देख जिला प्रशासन द्वारा कलक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
नियमों की अवहेलना (Rules violation) करने वाले सूरजपुर नगरपालिका व नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 4760 लोगों से 6 लाख 64 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
नगर पालिका परिषद सूरजपुर द्वारा सर्वाधिक 3 लाख 4 हजार 350 रुपए जुर्माने की वसूली की गई है। इसी तरह नगर पालिका सूरजपुर में सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क (Mask) लगाये पाये जाने पर 2123 लोगों पर 2 लाख 25 हजार 950 रुपए जुर्माना एवं नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर 119 संचालकों से 78 हजार 400 रुपए जुर्माना,
नगर पंचायत प्रेमनगर में सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाये पाये जाने पर 702 लोगों पर 48 हजार 730 रुपए एवं नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर 13 संचालकों से 19 हजार 450 रुपए,
नगर पंचायत विश्रामपुर में सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाये पाये जाने पर 346 लोगों पर 49 हजार 750 रुपए एवं नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर 3 संचालकों से 600 रुपए जुर्माने की वसूली की गई है।
प्रतापपुर व जरही नपं में भी बरती गई सख्ती
नगर पंचायत प्रतापपुर में सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाये पाये जाने पर 630 लोगों पर 62 हजार 550 रुपए एवं नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर 22 संचालकों से 17 हजार 100 रुपए जुर्माना (Fine) वसूला गया।
नगर पंचायत जरही में सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाये पाये जाने पर 560 लोगों पर 94 हजार 640 रुपए एवं नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर 28 संचालकों से 32 हजार रुपए जुर्माना,
नगर पंचायत भटगांव में सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाये पाये जाने पर 178 लोगों पर 18 हजार 980 रुपए एवं नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर 36 संचालकों से 16 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
Published on:
16 Oct 2020 01:53 pm

बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
