
Surajpur SP
Ambikapur. सूरजपुर जिले के पुलिस कप्तान (Surajpur SP) ने एक आदेश जारी कर सीएसपी समेत 39 पुलिसकर्मियों को मार्च माह का वेतन रोकने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि बार-बार दिए गए निर्देश के बाद भी इन सबसे कोरोना का टीका (Corona vaccine) नहीं लगवाया है।
उन्होंने उक्त पुलिसकर्मियों को 7 दिन का समय दिया है कि इस अवधि में कोरोना का टीका लगवाकर उन्हें सूचित करें। पुलिस कप्तान के इस आदेश से जिलेभर के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पिछले एक साल से डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों समेत हेल्थ विभाग से जुड़े अन्य ने कोरोना वारियर्स के रूप में लोगों को सेवाएं दीं। सरकार ने इन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए सबसे पहले वैक्सीनेशन में इन्हें प्राथमिकता दी। ऐसे में अधिकांश कोरोना वारियर्स ने कोरोना का टीका लगवा लिया।
इधर कई फ्रंटलाइन वारियर्स ऐसे हैं जिन्होंने इसमें लापरवाही बरती। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के पुलिस महकमे से सामने आया है।
यहां के सीएसपी समेत विभिन्न थानों व चौकियों में पदस्थ 39 पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है। ऐसे में सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने सभी को मार्च माह का वेतन रोकने की चेतावनी दी है।
7 दिन का दिया समय
एसपी ने सीएसपी समेत 39 पुलिसकर्मियों के नाम एक आदेश जारी कर सभी को 7 दिन के भीतर कोरोना का टीका लगवाकर कार्यालय (SP Office) को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी ये पुलिसकर्मी टीका नहीं लगवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
इन पुलिसकर्मियों ने नहीं लगवाया है टीका
सीएसपी जेपी भारतेंदु, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, नीलाम्बर मिश्र, लव कुमार पांडेय, एएसआई विधवा राम यादव, कमल किशोर रामटेके, चंदेश्वर राम, राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक क्षत्र साय, निर्मल मिंज,गुड्डू कुशवाहा, धनेश्वर कुशवाहा, अखिलेश यादव, आरक्षक विनय प्रकाश, दीपक एक्का, दीपक सिंह,
अरुण लकड़ा, अशोक साहू, विशेषर सिंह, राजेश मुरारी, श्याम चरण, जगदीश प्रसाद, राजीव रंजन, रेवती साहू, शैलेश कुजूर, दीपक खलको, प्रमोद लकड़ा, कामेश्वर टोप्पो, राम सकल यादव, भोजराज सिंह, खेल साय, नूतन किशोर, महिला आरक्षक लक्ष्मी विश्वास, रजनी सिंह, चंपा भावली, तरशीला मिंज के नाम शामिल है।
Published on:
10 Apr 2021 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
