11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, इधर तहसील के 2 बाबू समेत 12 पॉजिटिव के मिलने से हडक़ंप

Covid-19: पैरालिसिस बीमारी से पीडि़त थी महिला, कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, इधर तहसील के 2 बाबू समेत 12 पॉजिटिव के मिलने से हडक़ंप

Covid-19

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19) का कहर जारी है। अब तक प्रदेश में कोरोना 1 हजार लोगों की जाने ले चुका है। इसी बीच सूरजपुर जिले के लटोरी संबलपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्धा को शनिवार को ही कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएमचओ डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि मृतका पैरालिसिस बीमारी से पीडि़त थी। अब तक सूरजपुर जिले के 12 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) लोगों की मौत हो चुकी है।


भैयाथान तहसील के 2 बाबू समेत 12 मिले पॉजिटिव
सूरजपुर जिले के भैयाथान तहसील के 2 बाबुओं के कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाए जाने से हडक़म्प मच गया है। भैयाथान ब्लॉक में 12 लोग संक्रमित मिले है जबकि 80 लोगों का सेम्पल लिया गया है।

एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने एहतियात के तौर पर अपने दफ्तर के सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वे खुद भी शामिल थे। यहां 30 लोगों की जांच की गई, इसमें दो बाबू संक्रमित पाए गए है। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।


सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क पहनने की अपील
एसडीएम राजपूत ने लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन करने व मास्क हर हाल में लगाने की अपील करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि मास्क व नियमों का पालन ही सबसे बड़ी दवा है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग