22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नान के गोदाम से सामने आई इतनी बड़ी बात तो खुद को बचाने में जुट गए ऑफिसर

गोदाम के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था लाखों का खेल, कांटाघर में छेड़छाड़ कर सुधारने के साथ गोदाम में रखा अतिरिक्त स्टॉक हटाने की चलने लगी कवायद

2 min read
Google source verification
Naan warehouse

Naan's Warehouse

सूरजपुर/पोड़ी मोड़. जांच से पहले कांटाघर में सुधार करने का प्रयास गोदाम प्रभारी द्वारा किया जा रहा है, इसके द्वारा आज कांटा से छेड़छाड़ की बातें पता चल रही हैं। बात प्रतापपुर के करंजवार में नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम की है जहां कांटाघर से छेड़छाड़ कर चावल के चोरी की बातें सामने आई थी। पत्रिका ने इसमें प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर मामले को सामने लाया था। साथ ही यह बात भी पता चल रही है कि अब दुकान संचालकों को अपने पक्ष में करने गड़बड़ी की गई तथा कुछ चावल वापस करने की तैयारी चल रही है।


गौरतलब है कि जिले के प्रतापपुर से करीब ३ किलोमीटर दूर करंजवार स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में गोदाम प्रभारी द्वारा अन्य अधिकारियों की सह और उनसे मिलीभगत कर कांटाघर के साथ छेड़छाड़ कर बड़े पैमाने पर चावल की हेराफेरी का मामला सामने आया था।

जानकारी मिलने के बाद पत्रिका ने नागरिक आपूर्ति निगम के करंजवार के उस गोदाम में बड़े पैमाने पर चावल की चोरी के साथ गेहूं और चना की चोरी की खबर का प्रकाशन 17 मार्च के अंक में 'कांटा घर में छेड़छाड़ कर की जा रही चावल की चोरी' शीर्षक से कर पूरे मामले को विस्तार से सामने लाया था।

एक क्विंटल में एक किलो के हिसाब से पूरे ब्लॉक में महीने भर में करीब डेढ़ सौ से तीन सौ क्विंटल तक की चोरी इनके द्वारा की जाती है। इसका बाजार भाव लाखों में हो जाता है जिसमें गोदाम प्रभारी के साथ जिले के अन्य अधिकारियों की भी संलिप्तता उजागर हुई और शनिवार के अंक में पूरे मामले को विस्तार से उठाते हुए समाचार प्रकाशित किया था। एसडीएम और फूड इंस्पेक्टर ने मामले की जांच की बात कही थी।

लेकिन जांच से पहले ही गोदाम के अधिकारियों द्वारा कांटाघर से आज छेड़छाड़ कर इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार गोदाम प्रभारी वंशबहादुर यादव, शाखा प्रबंधक एमपी सराठे, क्वालिटी निरीक्षक ललिता यादव एवं अन्य लोग इस दौरान उपस्थित थे और बाहर से किसी सम्बन्धित मिस्त्री को बुलाकर सब कुछ ठीक करा रहे थे।

अधिकारियों द्वारा कांटाघर में कई किलोग्राम वजन के बाट रख ट्रक का वजन किया जा रहा था जो समझ से परे है। बताया जा रहा है कि गोदाम में चावल चोरी की खबर आने के बाद दुकान संचालक अब इसका विरोध करने का मन बना रहे हैं। वहीं प्रभारी उन्हें कुछ चावल वापस करने की बात कर रहे हैं ताकि मामला शांत हो जाये।


अतिरिक्त स्टॉक को में भी खेल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके द्वारा गोदाम में रखे अतिरिक्त स्टॉक को हटा अन्य कहीं भेजा जा रहा है ताकि जांच में अतिरिक्त स्टॉक न मिले। इस संबंध में गोदाम प्रभारी वंशबहादुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा कांटा सही है जिसकी जांच आज हम कर रहे थे, कभी किसी दुकानदार ने राशन कम मिलने की पावती ट्रक के ड्राइवर या मुझे नहीं दी, किसी ने ऐसा किया होता तो उन्हें चावल वापस दिया जाता वैसे भी सूखती के कारण दुकानों में चावल कम जाता है।

गोदाम प्रभारी का यह बयान ही इस बात की पुष्टि करता है कि दुकानों में चावल कम जाता है,जहां तक सूखती की बात है तो यह गोदाम के हिस्से में आती है क्योंकि स्टॉक यहीं रखा होता है और तौल के बाद दुकानों में जाता है।


मैं खुद करूंगा जांच
तहसीलदार जेपी तिवारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वे किसी कारण से शनिवार को नहीं जा पाए। आज मैं स्वत: मौके पर जाकर जांच करूंगा।
रवि सिंह, एसडीएम प्रतापपुर