
प्रतापपुर. Pickup climbed on constable: रात्रिकालीन वाहन चेकिंग के नाम पर निकले पुलिसकर्मियों को एक पिकअप वाहन ने कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरक्षक पिकअप के नीचे आ गया, जिस पर गाड़ी चढ़ाते हुए वाहन चालक भाग निकला। घायल आरक्षक को स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि वाहन चेकिंग के नाम पर यहां के पुलिसकर्मियों द्वारा रात में वाहन चालकों से अवैध वसूली की जाती है। ऐसी शिकायतें आए दिन सामने आती रहती हैं।
सूरजपुर जिले के चन्दौरा थाने में पदस्थ एएसआई राम सिंह रात में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हाइवे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वाहन को पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर रोकना चाहा, लेकिन चालक नहीं रुका और पुलिसकर्मियों को वाहन से टक्कर मारने की कोशिश की।
इसी दौरान एक आरक्षक पिकअप के नीचे आ गया, जिस पर गाड़ी चढ़ाते हुए वाहन चालक भाग निकला। इस घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर टूट गया।
स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस मामले में चंदौरा पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
अवैध वसूली का बताया जा रहा परिणाम
बताया जा रहा है कि ये घटना पुलिस की वाहन चालकों से अवैध वसूली का परिणाम है। आए दिन वाहन जांच के नाम पर पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगते रहते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में चंदौरा थाने के पुलिसकर्मी गाड़ी चेकिंग के नाम पर परेशान करते हुए प्रति ट्रक एवं पिकअप से 300 से 2000 रुपए तक की वसूली करते हैं।
Published on:
10 Aug 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
