scriptDrowned: 9th class student drowned in Rihand river during bathing | ट्यूशन के बाद 2 दोस्तों के साथ नहाने गया 9वीं का छात्र रिहंद नदी में डूबा, शाम तक गोताखोरों को नहीं मिली सफलता | Patrika News

ट्यूशन के बाद 2 दोस्तों के साथ नहाने गया 9वीं का छात्र रिहंद नदी में डूबा, शाम तक गोताखोरों को नहीं मिली सफलता

locationसुरजपुरPublished: Sep 18, 2023 08:08:30 pm

Drowned: बेटे के नहीं मिलने से शिक्षक पिता व मां सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, एसडीआरएफ व नगर सेना की टीम ने शाम तक जारी रखा रेस्क्यू लेकिन छात्र का नहीं चल सका पता

drowned.jpg
बिश्रामपुर. Drowned: घर से ट्यूशन पढऩे निकला 9वीं कक्षा का छात्र सोमवार की सुबह अपने साथियों के साथ रिहंद नदी में स्नान करने गया था। यहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। वहीं छात्र की देर शाम तक तलाश जारी रही, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है। सूचना पर एसडीआरएफ सहित नगर सेना के गोताखोरों के साथ पुलिस ने 6 घंटे तक तलाशी की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। शाम तक छात्र का पता नहीं चल सका था। घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.