8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को पढ़ाने की जगह जमीन पर लेटा मिला शिक्षक, जब पता चली ये सच्चाई तो लोगों ने बना लिया Video

Drunken teacher: स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर तत्काल निकल गया शिक्षक, स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक को इस हालत में देखकर बनाया वीडियो और अधिकारियों से कर दी शिकायत

2 min read
Google source verification
Drunk teacher

Drunken teacher lay down on land

भैयाथान. Drunken Teacher: शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षक ही शर्मसार कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें कुछ शिक्षकों द्वारा जहां छात्राओं की इज्जत से खिलवाड़ किया गया है तो कहीं नशे में धुत होकर बेहोश पड़े शिक्षक मिले हैं। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल से सामने आया है। यहां पदस्थ एक शिक्षक शनिवार की सुबह नशे की हालत में पहुंचा और अपनी हाजिरी लगाकर स्कूल से चलता बना। स्कूल से कुछ दूरी पर वह जमीन पर लेटा (Teacher lay down on land) मिला। शिक्षक की इस हरकत की सूचना जब जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने उसका वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों से उसकी शिकायत कर दी। अब शिक्षक पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।


सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जूना धरतीपारा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बसंत लाल राजवाड़े पदस्थ है। शनिवार की सुबह 9 बजे वह स्कूल पहुंचा। सुबह से ही उसने शराब पी रखी थी। स्कूल में लडख़ड़ाते कदमों से वह पहुंचा और उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर वहां से चलता बना।

स्कूल से कुछ दूरी पर जाकर वह शराब के नशे में धुत जमीन पर लेट गया। हाथ में वह मोबाइल पकड़े हुए था। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए और उसका वीडियो बना लिया।

शिक्षक के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। शिक्षक के इस हालत की जानकारी जनप्रतिनिधियों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दी। जानकारी मिलते ही बीईओ ने तत्काल मौके पर संकुल समन्वयक को भेजा।


मौके से जा चुका था शिक्षक
बीईओ के निर्देश पर जब संकुल समन्वयक मौके पर पहुंचे तो शिक्षक वहां से जा चुका था। वहीं स्थानीय जनप्रतिधि संतलाल प्रजापति, रामलाल काशीपुरी, जुगेन्द्रर प्रसाद, शिवलाल प्रजापति, देवनारायण चौधरी, मंगलेश्वर प्रजापति, अनिल सिंह, राम प्रसाद प्रजापति, देवी चरण सिंह की उपस्थिति में संकुल समन्वयक ने पंचनामा बनाकर उक्त शिक्षकपर कार्यवाही के लिए शिक्षा कार्यालय भैयाथान में रिपोर्ट भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: हैलो! मैं KBC से बोल रहा हूं, आपकी 25 लाख की लॉटरी लगी है, रोजगार सहायक के चले गए 4 लाख


कार्रवाई के लिए भेजी गई है रिपोर्ट
इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी फूलसाय मरावी ने बताया कि शिक्षक द्वारा स्कूल में शराब पीकर आने की जानकारी वहां के जनप्रतिधि व ग्रामीणों द्वारा दी गई। मौके पर संकुल समन्वयक को भेजा गया, लेकिन तब तक शिक्षक स्कूल से जा चुका था।

ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उक्त शिक्षक शराब का सेवन किया हुआ था। मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया। उक्त शिक्षक के विरुद्ध उच्च कार्यालय को कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग