
Fire in cloth shop
भटगांव. Fire in shops: जरही स्थित कपड़े व भटगांव स्थित बिरयानी दुकान में गुरुवार की देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया और दुकान में रखे पूरे कपड़े सहित दोनों दुकानों के अन्य सामान जलकर खाक हो गए। सूचना पर दोनों जगहों पर दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में व्यवसायी भी दमकल की टीम के साथ लगे रहे। आग से दोनों व्यवसायियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
सूरजपुर जिले के भटगांव नगर पंचायत क्षेत्र में भटगाव निवासी संतोष जायसवाल की बिरयानी दुकान है। रात 8 बजे व्यवसायी दुकान बंद कर चला गया। आधे घंटे बाद ही आस-पास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा।
वहीं दुकान से ब्लास्ट होने की भी आवाज आई। दुकान में आग लगी हुई थी। इसकी सूचना लोगों ने फायरब्रिगेड व व्यवसायी को दी।
सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। इस दौरान व्यवसायी भी आग बुझाता रहा, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
कपड़ा दुकान में देर रात लगी आग
वहीं गुरुवार की देर रात जरही चौक स्थित कपड़ा दुकान में आग लग गई। दरअसल ग्राम करौंधा निवासी राजू गुप्ता की जरही स्थित होंडा शो-रूम के बगल में हिमांशु क्लॉथ स्टोर की दुकान है।
दुकान संचालक शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था। देर रात करीब 12 बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा। वे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग की लपटें दुकान से बाहर की ओर निकलने लगीं।
इस बीच आनन-फानन में लोगों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को सूचना दी और खुद ही आग बुझाने में जुट गए। पुलिस और दुकान संचालक के मौके पर पहुंचते तक आग बेकाबू हो चुकी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई थी। एक के बाद एक दो गाडिय़ों ने लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाया।
गैस लिकेज व सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी आग
इस संबंध में भटगांव थाना प्रभारी राजेंद्र साहू ने बताया कि बिरयानी दुकान में लगी आग की जांच में यह बात सामने आई कि शॉट सर्किट और गैस लीकेज की वजह से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। वहीं जरही की घटना मे अभी भी जांच जारी है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है।
Published on:
09 Feb 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
