17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पत्थर से प्रहार कर दोस्त की हत्या, नहीं रहने पर भी घर आता-जाता था दोस्त

Murder in illegal relation: कुदरगढ़ देवी धाम जाने वाले रास्ते में एक डबरी में मिली थी युवक की लाश, पुलिस ने शक के आधार पर उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कर ली स्वीकार, पुलिस ने भेजा जेल

2 min read
Google source verification
पत्नी से अवैध संबंध के शक में पत्थर से प्रहार कर दोस्त की हत्या, नहीं रहने पर भी घर आता-जाता था दोस्त

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पत्थर से प्रहार कर दोस्त की हत्या, नहीं रहने पर भी घर आता-जाता था दोस्त

सूरजपुर. Murder in illegal relation: सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ चौकी पुलिस ने एक 41 वर्षीय युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी को शक था कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। उसके घर पर नहीं रहने पर भी दोस्त वहां आता-जाता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। इसी वजह से उसने उसकी हत्या करने के बाद शव को डबरी में डाल दिया था।


14 जून को कुदरगढ़ देवी धाम जाने वाले रास्ते में केतकी झरिया के पास जलहली के किनारे डबरी में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त बबलू उर्फ इबरार खान पिता मोहम्मद अहमद उम्र 41 वर्ष निवासी कोतमा जिला अनूपपुर के रूप में हुई।

मृतक की पीएम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु हत्यात्मक लेख किए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु की गई।

पुलिस ने जांच के दौरान घटना दिनांक को धाम में दर्शन करने आए संदेही कोतमा निवासी संतोष डोमार पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 40 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने दोस्त की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा लडक़ी से 2 युवक कर बैठे प्यार, फिर एक ने दूसरे की हत्या की और पत्थर बांधकर महान नदी में फेंक दी लाश


पत्नी से अवैध संबंध का था शक
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक उसका दोस्त था तथा घर आता-जाता था। संतोष के नहीं रहने पर भी मृतक उसके घर आता-जाता था। इससे उसे संदेह था कि उसकी पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर पूर्व में दोनों के बीच झगड़ा-विवाद भी हुआ था, इस कारण वह मृतक से रंजिश रखता था।

14 जून को उसका और मृतक के बीच कुदरगढ़ में झगड़ा हुआ और इसी दौरान उसने पत्थर उठाकर मृतक के गले पर वार कर दिया, इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को डबरी में डाल दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: युवती को प्रेम जाल में फंसाकर रायपुर के युवक ने खींच ली निजी पलों की तस्वीरें, फिर वायरल करने की धमकी देकर मांगे 50 हजार


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में थाना प्रभारी ओडग़ी एनके त्रिपाठी, चौकी प्रभारी कुदरगढ़ आरसी राय, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, राजेन्द्र कुमार, आरक्षक अमिताभ रावत, रामकुमार, दादुराम टेकाम व सबेश्वर पैंकरा सक्रिय रहे।