
body
बिश्रामपुर. सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थानांतर्गत 10वीं कक्षा पढऩे वाली एक छात्रा ने इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा दी थी। परीक्षा के दौरान कुछ विषय का पेपर बिगड़ गया था। उसे डर लगा रहता था कि कहीं वह फेल न हो जाए। इससे वह परेशान थी। इसी बीच रविवार की शाम उसने घर में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
घर वालों ने जब कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। सोमवार को छात्रा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। छात्रा की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
बिश्रामपुर थानांतर्गत ग्राम करमपुर निवासी सोनसाय विश्वकर्मा की 15 वर्षीय बेटी समता विश्वकर्मा सरस्वती शिशु माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्दा में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। इस वर्ष उसने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान उसका कुछ विषयों का पेपर बिगड़ गया था।
उसे भय सताता रहता था कि वह फेल हो जाएगी। इसी बात को लेकर वह परीक्षा खत्म होने के बाद से मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी। रविवार की शाम करीब 6.30 बजे वह घर में अपने कमरे में थी। इसी दौरान उसने फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गई। काफी देर तक जब वह कमरे से नहीं निकली तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई।
जब वह बाहर नहीं आई तो परिजन कमरे में घुसे। वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने छात्रा को हिला-डुलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बिश्रामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
सोमवार को पुलिस ने पीएम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया। अचानक हुई इस घटना से छात्रा के परिजन सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
Published on:
09 Apr 2018 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
