30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 साल से अपनी पत्नी को तलाश में भटक रहे पति का खत्म हुआ इन्तजार, इंटरनेट के जरिये मिले तो हो गए भावुक

मानसिक स्थिति ठीक होने के बाद भी उसके अपने घर का पता याद नहीं था लेकिन इस बीच वह अपने पति को खत लिखती रही लेकिन उन्हें कभी पोस्ट नहीं कर पायी। उसे बस अपने गांव का नाम याद था लेकिन वह किस जिले या राज्य में हैं ये उसे नहीं याद था।

2 min read
Google source verification
14 साल से अपनी पत्नी को तलाश रहे पति का खत्म हुआ इन्तजार, इंटरनेट के जरिये मिले तो हो गए भाउक

14 साल से अपनी पत्नी को तलाश रहे पति का खत्म हुआ इन्तजार, इंटरनेट के जरिये मिले तो हो गए भाउक

सूरजपुर. आपने इंटरनेट और सोशल मीडिया के नुकसान के बारे में खूब पढ़ा होगा। आये दिन कई शोध भी सामने आते रहते हैं जो बताते हैं कि सोशल मीडिया हमारे जीवन में नकारत्मक प्रभाव ला रहा है। लेकिन कहा जाता है ना की ये आप पर निर्भर है कि आप किसी चीज का सदुपयोग करते हैं या फिर दुरूपयोग।

VIDEO: सरकारी स्कूल की शिक्षिका छात्रा से कटवा रही थी पैरों के नाख़ून, वायरल हुआ वीडियो

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रहने वाले व्यक्ति के लिए सोशल मीडिया किसी वरदान से कम नहीं है। सोशल मीडिया की वजह से उसके 14 साल के संघर्ष का सुखान्त हो गया। दरअसल डुमरिया गांव के रहने वाले भुवनेश्वर यादव की पत्नी प्रमिला की 2006 में मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी और अचानक एक दिन वह अपने घर से लापता हो गयी।

पति ने उसे ढूंढने की काफी प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। उसने इसकी शिकायत भटगांव थाने में भी की लेकिन पुलिस के साथ भी कुछ नहीं लगा लेकिन इसके बाद भी भुवनेश्वर ने हार नहीं मानी और अपनी पत्नी को साइकिल से ढूंढने उत्तर प्रदेश तक गया लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा। उसके परिजन पत्नी के अंतिम संस्कार का दबाव तक बनाने लगे लेकिन उसे यक़ीन था की उसकी पत्नी जिन्दा है और वह उसे एक दिन जरूर ढूंढ निकालेगा।

इधर प्रमिला भटक कर पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में पहुंच गयी थी और वहीं एक आश्रम में रहने लगी। धीरे धीरे उसकी मानसिक स्थिति में सुधार भी होने लगा और वह पूरी तरह से ठीक हो गयी। उसने आश्रम के बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।

हालाँकि मानसिक स्थिति ठीक होने के बाद भी उसके अपने घर का पता याद नहीं था लेकिन इस बीच वह अपने पति को खत लिखती रही लेकिन उन्हें कभी पोस्ट नहीं कर पायी। उसे बस अपने गांव का नाम याद था लेकिन वह किस जिले या राज्य में हैं ये उसे नहीं याद था।

गुजरते वक़्त के साथ वह वहीँ की होकर रह गयी। यहीं नहीं उसने छत्तीसगढ़ी की बजाय बंगाली बोलना शुरू कर दिया। आश्रम की संचालिका भी प्रमिला के घर को ढूंढने का प्रयास कर रही थी। इसीदौरान उन्होंने इंटरनेट के जरिये प्रमिला के डुमरिया गांव को ढूंढ निकाला।

इसके बाद उसे भटगांव के थाना प्रभारी किशोर केंवट से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस की टीम पूरी जांच पड़ताल के बाद पति को लेकर कलकत्ता रवाना हो गई और प्रमिला को लेकर वापस आ गई. दोनों पति-पत्नी के मिलने को लेकर पूरे गांव में ही खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: CAA और NRC के विरोध में खून से लिखा खत, कहा- PM मोदी की हरकतें नशेड़ियों जैसी

Story Loader