scriptLady doctor hostaged by his policeman husband and family, also beaten | पुलिसकर्मी ने डॉक्टर से की लव मैरिज लेकिन घरवालों को नहीं बताया, जब ससुराल पहुंची तो बना ली गई बंधक, पीटा भी | Patrika News

पुलिसकर्मी ने डॉक्टर से की लव मैरिज लेकिन घरवालों को नहीं बताया, जब ससुराल पहुंची तो बना ली गई बंधक, पीटा भी

locationसुरजपुरPublished: Jun 24, 2023 09:31:00 pm

Lady doctor hostage and beaten: महिला डॉक्टर को पुलिसकर्मी के घरवालों ने बना लिया बंधक, कार में तोडफ़ोड़ कर ड्राइवर के साथ की मारपीट, पुलिस ने पुलिसकर्मी पति समेत 9 लोगों के खिलाफ दर्ज किया अपराध

Lady doctor beaten
Lady doctor in police station
सूरजपुर. Lady doctor hostage and beaten: एक महिला डॉक्टर ने अपने पुलिसकर्मी पति सहित ससुराल के 9 अन्य लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट और उसकी कार में तोडफ़ोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी पति समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दरअसल डॉक्टर से पुलिसकर्मी ने प्रेम विवाह किया था लेकिन यह बात उसने अपने घरवालों को नहीं बताई थी। इसी बीच 23 जून को महिला डॉक्टर पति के घर पहुंच गई और पूरी बात बताई। इस पर पुलिसकर्मी व उसके घरवालों ने बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.