17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा लडक़ी से 2 युवक कर बैठे प्यार, फिर एक ने दूसरे की हत्या की और पत्थर बांधकर महान नदी में फेंक दी लाश

Murder in illegal relation: मुख्य आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Murder in love affair

Murder accused arrested

सूरजपुर. Murder in illegal relation: ओडग़ी पुलिस ने एक युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए अपचारी बालक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस लडक़ी से मुख्य आरोपी प्रेम करता था, उसी से मृतक का भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर मुख्य आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर युवक की पहले जमकर पिटाई की, फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तीनों ने उसकी लाश को रस्सी व पत्थर से बांधकर महान नदी में फेंक दिया था।


सूरजपुर जिले के ओडग़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलासपुर निवासी धीरेंद्र उर्फ छोटू राजवाड़े 12 जून से घर से लापता था। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी दौरान ग्राम कुप्पा स्थित महान नदी में धीरेंद्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच के बाद शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा।

पीएम रिपोर्ट की क्यूरी कराने पर डॉक्टर द्वारा लात-मुक्का से मारपीट के कारण लगी चोट से मौत होने का कारण बताया गया। इसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

मामले में एसपी आई कल्याण एलिसेला ने आरोपियों की जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। ओडग़ी पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान संदेही सुखसाय, राजकुमार व 1 अपचारी बालक को पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों ने युवक की हत्या करने की बात स्वीकार की।

यह भी पढ़ें: युवती को प्रेम जाल में फंसाकर रायपुर के युवक ने खींच ली निजी पलों की तस्वीरें, फिर वायरल करने की धमकी देकर मांगे 50 हजार


ये थी हत्या की वजह
मुख्य आरोपी सुखसाय ने बताया कि उसका प्रेम संबंध एक शादीशुदा लडक़ी से था। लेकिन उसके पति को इसकी जानकारी होने पर उसने लडक़ी को छोड़ दिया था। इसी बीच लडक़ी का मृतक धीरेंद्र उर्फ छोटू से भी प्रेम संबंध हो गया। जब सुखसाय को इसकी जानकारी मिली तो 12 जून को उसने फोन कर धीरेंद्र को लडक़ी को छोड़ देने की धमकी भी दी, लेकिन वह नहीं माना।

इसी दिन सुखसाय को पता चला कि धीरेंद्र व लडक़ी महान नदी में नहाने गए हैं। फिर जब मृतक महान नदी से वापस वापस घर जाने लगा तब सुखसाय ने अपने साथी राजकुमार और अपचारी बालक के साथ मिलकर उसका रास्ता रोक लिया और लात-मुक्के से जमकर पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद उसी रात तीनों उसके शव को रस्सी से बांधकर महान नदी ले गए और यहां पत्थर बांधकर शव को गहरे पानी में डाल दिया था।

यह भी पढ़ें: पत्नी के मरने की बात बताकर करने जा रहा था अंतिम संस्कार, साले ने शरीर पर निशान देख बुला ली पुलिस


पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की चप्पल व घटना में प्रयुक्त पत्थर जब्त कर आरोपी सुखसाय सिंह पिता पुरूषोत्तम सिंह उम्र 23 वर्ष, राजकुमार प्रजापति पिता गंगाराम प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खर्रा तथा एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्यवाही में एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना प्रभारी ओडग़ी एनके त्रिपाठी, एएसआई विदवाराम यादव, प्रधान आरक्षक सोहन लाल पावले, बहादूर सिंह, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, हृदय राजवाड़े, गोरख राजवाड़े, रामप्रसाद, अशोक केंवट व अमरेन्द्र दुबे सक्रिय रहे।