24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता की लाश के पास बैठकर रो रहा था बेटा, पड़ोसियों ने पूछा तो बोला- मैंने ही मार डाला, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Murder News: बांस के डंडे से पिता को पहले बेदम पीटा फिर पत्थर से किया प्रहार, बड़े भाई ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Father murder

Father murder accused arrested

भटगांव. Murder news: भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेंधोपारा में एक कलयुगी पुत्र ने शुक्रवार की रात पिता की सिर्फ इस बात पर हत्या कर दी कि उसने बाइक व मोबाइल खरीदने के लिए रुपए देने से इनकार कर दिया था। बांस के डंडे से बेदम पिटाई करने के बाद बेटे ने पत्थर से भी पिता पर वार किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुबह पिता के शव के बगल में बैठकर रोता मिला। पड़ोसियों ने पूछा तो कहा कि उसने ही पिता को मार डाला है। सूचना पर पहुंची भटगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेंधोपारा निवासी तीरथ सिंह ने भटगांव थाने में अपने पिता आलम साय की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 10 नवंबर को उसके छोटे भाई भानु प्रताप सिंह उर्फ छोटू ने पिता से बाइक एवं मोबाइल खरीदने के लिए पैसे मांगे। जब पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो भानु आक्रोशित हो गया।

उसने बांस के डंडे से पिता की बेदम पिटाई कर दी। इसके बाद उसने पत्थर से भी पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया। मारपीट से पिता को गंभीर चोटें आईं। यह सब कुछ देखकर तीरथ सिंह व घर के अन्य सदस्य काफी डर गए।

इसके बाद तीरथ सिंह अपनी मां, पत्नी व बच्चों के साथ भागकर पड़ोस में समयलाल के घर चला गया। यहीं पर सभी ने रात बिताई। सुबह जब लौटे तो देखा कि पिता की मौत हो गई थी और छोटा भाई उनके शव के बगल में बैठकर रो रहा था। घरवालों ने पूछा तो उसने कहा कि मैंने ही पिता की हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें: दीवाली से 2 दिन पहले बड़ी अनहोनी: रात में सौतेली मां के साथ निकली 8 वर्षीय मासूम की कुएं में मिली लाश


आरोपी को भेजा गया जेल
वारदात की सूचना मिलने पर भटगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व जांच के बाद शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी भानु प्रताप सिंह उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: वोटरों को बांटने रखे प्रिंटेड झोले व साडिय़ां जब्त, भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी फर्दीनन्द कुजूर, एसआई अश्विनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक पूरनचन्द राजवाड़े, सुन्दरलाल, शत्रुहन पोर्ते, आरक्षक विनोद प्रताप सिंह, मो. नौशाद, मनोज जायसवाल, भोलाशंकर, प्रहलाद पैकरा, रामचन्द, टेम, प्रभाकर, विश्वरंजन, शंकर, गिरजाशंकर, अखिलेश, अमिरलाल, आशा व हेम कुमारी सक्रिय रहे।