21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में पैरों के निशान देख फिर दहशत में आए लोग, रेंजर बोले- हो सकता है बाघ या तेंदुआ

Tiger or Leopard: सूरजपुर व बलरामपुर जिले में बाघ व तेंदुए के लगातार विचरण करने से लोगों में फैली दहशत, गांव से लगे नदी के पास पैरों के निशान देखने के बाद वन विभाग को ग्रामीणों ने दी सूचना, रेंजर ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की दी हिदायत

2 min read
Google source verification
Tiger or leopard

May be tiger or leopard footprint

प्रतापपुर. Tiger or Leopard: कोरिया व एमसीबी जिले के बाद बलरामपुर व सूरजपुर जिले में भी तेंदुए व बाघ की धमक देखी जा रही है। पिछले 1 महीने से सूरजपुर जिले में बाघ व तेंदुआ भ्रमण कर रहा है। कुछ दिन पूर्व वाड्रफनगर क्षेत्र में देखा गया बाघ बलरामपुर जिले के सेंदुर गांव होते हुए पलामू टाइगर रिजर्व की ओर चला गया है। इस बीच मंगलवार की सुबह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत चंदौरा थाने से लगे ग्राम दरहोरा के पीपर झरियापारा नदी किनारे खेत में पैरों के निशान देख लोग एक बार फिर दहशत में आ गए। पैरों के निशान बाघ या तेंदुआ के होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


गौरतलब है कि इससे पूर्व इसी तरह के निशान घाट पेंडारी सहित अन्य कई गांव में दो-तीन दिन के अंतराल में देखे गए हैं। इधर वन अमला भी गांवों में मुनादी (Announce) कराकर ग्रामीणों को अलर्ट रहने व जंगल की ओर नहीं जाने की समझाइश दे रहा है।

इस विषय में वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय टंडन ने बताया कि इस तरह के पैरों के निशान वन परिक्षेत्र के जंगलों एवं आसपास के गांव में ग्रामीणों के माध्यम से देखे गए हैं। यह तेंदुआ या बाघ के पैरों के निशान हो सकते हैं। बारिश होने के कारण पैरों के निशान देखने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें: Video: Breaking News: 1 जून से सभी सरकारी अस्पताल हो जाएंगे कैशलेस, मुफ्त में होगी सभी प्रकार की जांच


रेंजर ने कहा- सतर्क रहें लोग
रेंजर ने बताया कि जंगली जानवर से सुरक्षा व निगरानी हेतु वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई हे। वहीं क्षेत्र में लगातार मुनादी कराई जा रही है ताकि लोग सतर्क रहें और जंगल की ओर न जाएं।

जंगली जानवर (Forest animal) को देखने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करें। ग्रामीणों को लापरवाही न बरतने की हिदायत दी जा रही है। वन अमला निगरानी में जुटा हुआ है।