24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्जरी गाड़ी रोकी तो आने लगी अजीब तरह की महक, जब सामने आई ये सच्चाई तो पुलिस के होश आ गए ठिकाने

विशेष तरीके से डिजाइन कर तैयार कराई गई थी सूमो गाड़ी, 2 युवकों को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Hemp smuggler arrested

Hemp smuggler arrested

सूरजपुर. आचार संहिता लगते ही समूचे जिले में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए सूरजपुर एसपी जीएस जायसवाल के निर्देश पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसी निर्देश के परिपालन में भटगांव पुलिस मंगलवार को जब वाहनों की जांच कर रही थी तो पुलिस टीम को एक सूमो वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा मिला।

पुलिस ने जब उसे रोका तो अजीब तरह की महक आने लगी। फिर बारीकी से तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर गांजा जब्त कर लिया।


दरअसल भटगांव पुलिस अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर बंशीपुर-सोनगरा के जंगल में शिवानी कोयला खदान के पास पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान सूमो पहुंची। जिसकी जांच की गई तो गांजे को सूमो गोल्ड वाहन के हुड में छिपा कर रखा गया था लेकिन जब पुलिस ने वाहन रोका और सतही तौर पर जांच की तो कुछ नहीं मिला।

लेकिन वाहन से गांजे की महक आ रही थी। जिस पर पुलिस ने कड़ाई से वाहन में सवार लोगों से पुछताछ के साथ ही वाहन की बारीकी से जांच की गई तो दो-दो किलो के 34 पैकेट व एक-एक किलो के 50 पैकेट कुल 84 पैकेट गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख बताई गई है।

मामले में सूमो गोल्ड वाहन क्रमांक ओडी-02,एक्यू-0397, चार मोबाइल भी जब्त किया गया है। गांजा तस्करी में 29 वर्षीय मिथलेश कुमार व 28 वर्षीय धीरज कुमार उर्फ कानू को गिरफ्तार किया गया है।

पुछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गांजा उड़ीसा के संबलपुर से उत्तर प्रदेश के कानपुर ले जा रहे थे। जिस वाहन से गांजा को ले जाया जा रहा था उसे बेहद बारीकी से तस्करी के लायक बनाया गया था। ताकि किसी को शक न हो।


सूमो को विशेष तरीके से कराया था तैयार
एएसपी मेघा टेंभुरकर ने बताया कि सूमो वाहन को विशेष तरीके से डिजाइन किया गया था। इतना ही नहीं तस्कर चेकिंग से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट भी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से रखे रहते थे। आरोपियों ने बिहार के जिला खगडिय़ा व सहरसा का अपना पता बताया है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में भटगांव थाना प्रभारी किशोर केंवट, एसआई आराधना बनौदे, रविंद्र प्रताप सिंह, केके यादव, प्रधान आरक्षक सुभाष ठाकुर, आरक्षक सुशील मिश्रा, अवधेश कुशवाहा, राधेश्याम साहू, विनोद सिंह, विश्वरंजन सिंह, विष्णु यादव शामिल रहे।