19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कस्टम मिलिंग में लापरवाही, मिलर्स पर ताबड़तोड़ चल रही कार्रवाई, साढ़े 4 हजार क्विंटल धान-चावल जब्त

Raid in rice mills: प्रशासनिक टीम (Administration team) द्वारा जिले में संचालित राइस मिलों (Rice mills) की जांच कर 2 हजार 212 क्विंटल धान व 2 हजार 589 क्विंटल चावल जब्त

2 min read
Google source verification
कस्टम मिलिंग में लापरवाही, मिलर्स पर ताबड़तोड़ चल रही कार्रवाई, साढ़े 4 हजार क्विंटल धान-चावल जब्त

Raid in rice mill

सूरजपुर. जिला प्रशासन (District administration) द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच दल द्वारा एफसीआई में चावल जमा करने हेतु अनुबंध नहीं कराए जाने एवं कस्टम मिलिंग पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने वाले मिलर्स पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार को संदीप राइस मिल (Rice mill) पर्री एवं गणेश सत्या राइस मिल तेलाईकछार के राइस मिल में संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार नंदजी पंाडे, नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा, अमृता सिंह, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।

Read More: प्रशासन ने राइस मिलों में मारा छापा, 8 हजार 155 क्विंटल धान व 3 हजार 961 क्विंटल चावल जब्त


इस संबंध में कलक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि राईस मिलर्स पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। जब तक एफसीआई में चावल जमा नहीं करते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच दल की टीम को सभी लापरवाही बरतने एवं धान का उठाव एवं चावल जमा नहीं करने वाले सभी मिलर्स पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों से विभिन्न स्थानों में सूरजपुर के संयुक्त कलक्टर शिव कुमार बनर्जी के नेतृत्व में मेसर्स जय हनुमान एग्रो सिड्स राईस मिल ग्राम शशिपुर में जांच की गई थी।

जांच के समय मिल के कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध स्टॉक के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण राइस मिल को सील किया गया था। डिप्टी कलक्टर वहीदुर्रहमान द्वारा मेसर्स जिंदल एग्रो प्रोडक्ट केशवनगर की जांच की गई थी।

Read More: राइस मिल में इन नियमों का हो रहा था खुला उल्लंघन, एसडीएम ने छापा मारकर की कार्रवाई


लगातार चल रही जांच
अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृृत्व में जांच दल द्वारा पिछले दिनों कृष्णा एग्रो प्रोडक्ट शशिपुर में छापेमारी कर बिना रेकॉर्ड के 5719 क्विंटल धान तथा 1362 क्विंटल भण्डारित चावल जब्त किया गया था। नवपदस्थ खाद्य अधिकारी विजय किरण के नेतृत्व में पवन ऑयल एवं राइस मिल अजिरमा की जांच में 224 क्ंिवटल धान,

10 क्विंटल चावल दर्ज स्टॉक से अधिक पाया गया जिसे मौके से जब्त किया गया था। अब तहसीलदार सूरजपुर के नेतृत्व में जांच दल द्वारा मेसर्स गणेश सत्या राइस मिल तेलाइकछार में 2212.46 क्ंिवटल धान तथा 2589 क्विंटल चावल जब्त किया गया है।