20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक की बाइक डीजे लोड पिकअप से टकरा गई तो दूसरे की बाइक से हुई भिड़ंत

Road accident: एक ही थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 घंटे के अंतराल में अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में युवकों की चली गई जान, घायल युवकों का अस्पताल में चल रहा है इलाज

2 min read
Google source verification
सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक की बाइक डीजे लोड पिकअप से टकरा गई तो दूसरे की बाइक से हुई भिड़ंत

Road accident

अंबिकापुर/जयनगर. Road accident: 24 घण्टे के अंतराल में सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 अलग अलग सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना में शनिवार की शाम बाइक सवार युवक डीजे लोड पिकअप से जा टकराया था। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरी घटना में रविवार की शाम 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से एक युवक की मौत हो गई। दोनों ही घटना में 3 घायल हो गए।


पहली घटना में सूरजपुर जिले की विश्रामपुर पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे ग्राम पंचायत रामनगर के डबरीपारा में डीजे लोड पिकअप क्रमांक सीजी 29 ए 4507 से रामनगर से घर डबरीपारा लौट रहे 18 वर्षीय संदीप सिंह उर्फ संदीप कुमार पिता कृष्णा सिंह की सोल्ड स्प्लेंडर बाइक टकरा गई।

इसमें बाइक चालक संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बाइक सवार 17 वर्षीय राजगुरु पिता संतोष पनिका को मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: घर पर मां थी अकेली और रात में शराब पीकर आया बेटा, पिता पहुंचा तो नजारा देख रह गया सन्न


2 बाइक भिड़ंत में युवक की मौत
दूसरी घटना में रविवार की शाम करीब 5 बजे विश्रामपुर-भटगांव मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत क्षेत्र के पार्क कालोनी के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में खोपा से घर लौट रहे पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 29 एएफ 0330 के चालक रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर निवासी 26 वर्षीय धीरेंद्र उर्फ बिट्टू पिता ओमनारायण की मौके पर ही मौत हो गई, उसका साथी रेलवे स्टेशन विश्रामपुर निवासी अमृत पिता नारायण लाल घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन आखिर ससुराल में क्यों नहीं खेलती पहली होली, जानें इसके पीछे की वजह

वहीं सूरजपुर से अपने घर ग्राम पंचायत बतरा लौट रहे अपाचे बाइक क्रमांक सीजी 29 एई 5518 के चालक 18 वर्षीय निर्भय चौधरी पिता हीरालाल का पैर फ्रैक्चर हो गया व इसके साथी ग्राम पंचायत बतरा निवासी काशी राजवाड़े पिता रामा, कौशल राजवाड़े पिता वीरू भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।