12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे में पार्षद के एकलौते पुत्र की मौत, सडक़ पर खड़े हाइवा से टकरा गई थी तेज रफ्तार बुलेट

Road accident: रात में सडक़ पर खड़ा था कोयला लोड वाहन, वाहन की पार्किंग लाइट भी नहीं थी चालू, हाइवा से बुलेट टकराते ही सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Road accident

Bullet collided from Hiva

भटगांव. Road accident: सूरजपुर जिले के भटगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद के बेटे की शुक्रवार की देर रात सडक़ हादसे में मौत हो गई। दरअसल पार्षद का पुत्र भटगांव से अपनी बुलेट से घर लौट रहा था। इस दौरान सडक़ पर खड़े कोयला लोड वाहन में वह पीछे से टकरा गया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोयला लोड हाइवा की पार्किंग लाइट चालू नहीं थी, ऐसे में खड़ा वाहन नहीं दिखा और हादसा हो गया।


सूरजपुर जिले के भटगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-1 शिवारीपारा के पार्षद का पुत्र दिलीप पैकरा 22 वर्ष बुलेट वाहन से भटगांव से शुक्रवार की रात करीब 11 बजे घर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान सडक़ पर खड़े कोयला लोड हाइवा क्रमांक सीजी 12बी 2578 में पीछे से जा टकराया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही दिलीप की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पार्षद मौके पर पहुंचे, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पार्षद पुत्र की मौत से वार्डवासियों में जहां शोक का माहौल है, वहीं इकलौते पुत्र की मृत्यु से परिजन सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: बिहार से गिरफ्तार 7 आरोपियों का निकला पाकिस्तान कनेक्शन, KBC में लॉटरी के नाम पर ठगी गई महिला ने की थी आत्महत्या


मौत बनकर दौड़ रहे कोल वाहन
गौरतलब है कि क्षेत्र में कोल परिवहन में लगे वाहनों से अक्सर हादसे होते रहते हें। इसमें लोगों को जान गंवानी पड़ती है। कोल वाहन बेतरतीब सडक़ पर खड़े रहते हैं। जिस हाइवा वाहन से पार्षद पुत्र की टक्कर हुई, उसमें पार्किंग लाइट चालू नहीं थी। वहीं वाहन बीच सडक़ पर खड़ा था।

क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर भारी वाहनों से कोल परिवहन किया जा रहा है। वहीं चालकों द्वारा काफी तेज रफ्तार में वाहन चलाया जाता है, इसकी वजह से हादसे होते हैं। कोयला परिवहन का ठेका ली हुई कम्पनी अपने टारगेट को पूरा करने के लिए सडक़ पर चल रहे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग