11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट हाइवे पर कार-बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, कॉलेज जा रहे बाइक सवार छात्र की मौत

Road accident: रायपुर से बनारस की ओर जा रही कार ने बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही छात्र ने तोड़ दिया दम

less than 1 minute read
Google source verification
स्टेट हाइवे पर कार-बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, कॉलेज जा रहे बाइक सवार छात्र की मौत

Young man death in Car-bike accident

जरही. Road accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर मंगलवार को ग्राम सोनगरा जंगल में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अंबिकापुर के सरस्वती महाविद्यालय में बीए फस्र्ट ईयर का छात्र था। वह भटगांव स्थित अपने घर से कॉलेज जाने बाइक से निकला था तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारी वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीपारा निवासी किशन सिंह सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर में बीए फस्र्ट ईयर का छात्र था। वह मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे बाइक से कॉलेज जा रहा था।

तभी बनारस मार्ग पर सोनगरा जंगल में रायपुर से बनारस की ओर जा रही कार क्रमांक यूपी 65 ईवी 3952 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।

इसके बाद वाहन छोडक़र फरार हो गया। इस हादसे में गंभीर चोट लगने की वजह से बाइक सवार किशन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: मधुमक्खियों से जान बचाने दौडक़र कॉलेज में घुसे स्वास्थ्य मंत्री, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पटाखे फोडऩे से बिदकीं, 4 घायल


पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध
हादसे की सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी राजेंद्र साहू, मनोज जायसवाल, भोला राजवाड़े व व शत्रुघ्न सिंह पोर्ते मौके पर पहुंचे व शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग