scriptRoad accident: Pickup crushed truck driver while checking air in tyre | सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर टायर में हवा चेक कर रहा था ट्रक चालक, पिकअप ने रौंदकर ले ली जान | Patrika News

सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर टायर में हवा चेक कर रहा था ट्रक चालक, पिकअप ने रौंदकर ले ली जान

locationसुरजपुरPublished: Sep 10, 2023 09:16:33 pm

Road accident: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे पर सूरजपुर-कोरिया जिले की सरहद पर हुआ हादसा, ट्रक चालक को कुचलकर मौके से फरार हो गया पिकअप चालक

सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर टायर में हवा चेक कर रहा था ट्रक चालक, पिकअप ने रौंदकर ले ली जान
Truck driver death in pickup accident
जयनगर. Road accident: रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर के मालधक्का से सीमेंट लोड कर कोरिया जिले के रनई पटना जा रहा ट्रक चालक रास्ते में वाहन रोक कर टायर की हवा चेक कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने उसे रौंद दिया। पिकअप के पहिए से कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक का शव पीएम पश्चात उसके परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.