
सूरजपुर. Road accident: एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात बारात आई थी। दुल्हन की विदाई के बाद गुरुवार की सुबह 8 बाराती एक स्कॉर्पियो में भरकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से 2 बारातियों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूरजपुर जिले के ग्राम कुरुवां से बुधवार की रात बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बंजा से लगे रजौलीपारा में बारात आई थी। गुरुवार की सुबह दुल्हन की विदाई हुई और बाराती अपने घरों के लिए निकल गए।
स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 29 एसी 5069 में सवार होकर ग्राम कुरुवा निवासी सोनू 30 वर्ष व बिश्रामपुर के कुम्दा निवासी ऋषभ 27 वर्ष समेत 8 बाराती लौट रहे थे। स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी।
स्कॉर्पियो ग्राम बंजा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के सामने पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण वह सडक़ छोड़ मैदान में कई बार पलट गई। इस दौरान वाहन का दरवाजा खुलने से कुछ लोग जमीन पर इधर-उधर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से सोनू व ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 घायल हो गए।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे के बाद वहां गांव वालों की भीड़ लग गई। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से 2 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 4 बारातियों का इलाज जारी है।
मौत से पसरा मातम
बारात से लौटने के दौरान 2 युवकों की मौत से उनके परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं खबर सुनकर दूल्हा व दुल्हन पक्ष के लोगों में भी मातम पसरा हुआ है। इधर पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों मृतकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया।
Published on:
23 Feb 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
