8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त को छोडऩे उसके घर जा रहे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Road accident: बाइक से छोडऩे जाने के दौरान माल अनलोड कर आ रहे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, बाइक से गिरते ही दोनों आ गए थे पहिए के नीचे, एक बुरी तरह से कुचल (Crushed) गया जबकि दूसरे का पैर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया

2 min read
Google source verification
Road accident

Injured in road accident

विश्रामपुर. Road accident: नगर के मंगतराम चौक के पास शनिवार की दोपहर बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक कुचलते हुए फरार हो गया। घायलों को तत्काल पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। यहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। इधर पुलिस ने ट्रक चालक (Truck driver) के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि मृतक अपने दोस्त को बाइक से उसके गांव छोडऩे जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।


सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसलगिरी निवासी श्यामधन राजवाड़े पिता मनराज उम्र 30 वर्ष व ग्राम खरसुरा सरईपारा निवासी ओम प्रकाश आत्मा स्व. मदनलाल 25 वर्ष अपने बाइक क्रमांक सीजी 15 डीई 1608 से खरसूरा से ग्राम कसलगिरी जा रहे थे। (Road accident)

इसी दौरान विश्रामपुर स्थित मंगत राम चौक के पास पीछे से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचडब्ल्यू 4028 के चालक नानराम पिता रामनाथ निवासी जयनगर रेलवे स्टेशन ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। इससे दोनों ट्रक के पहिए के नीचे आ गए, जिन्हें कुचलते हुए ट्रक आगे निकल गया।

ट्रक के पहिए से ओमप्रकाश बुरी तरह से कुचल गया, जबकि श्यामधन राजवाड़े का पैर टूट गया और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आर्इं।

सूचना मिलते ही विश्रामपुर थाना के एएसआई राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, आरक्षक अजय सिंह, बिहारी पांडे ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां ओमप्रकाश राजवाड़े ने दम तोड़ दिया, जबकि श्यामधन की स्थिति गंभीर देख उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: शादी के 3 साल बाद भी नहीं हो रहा था बच्चा तो युवक ने पड़ोसी महिला की बेरहमी से कर दी हत्या


रायपुर से लौटे थे दोनों युवक
ट्रक सनावल से माल अनलोड कर रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर वापस आ रहा था। वहीं मृतक ओम प्रकाश राजवाड़े अपने दोस्त श्यामधन को उसके गांव कसलगिरी बाइक से छोडऩे जा रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों शुक्रवार की रात दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से रायपुर से खरसुरा ग्राम पहुंचे थे। (Road accident)


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग