scriptRuckus in hospital after 2 month old child death, CMHO removed RMA | दूधमुंहे बच्चे की मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में मचाया हंगामा, सीएमएचओ ने आरएमए को हटाया | Patrika News

दूधमुंहे बच्चे की मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में मचाया हंगामा, सीएमएचओ ने आरएमए को हटाया

locationसुरजपुरPublished: Sep 13, 2023 08:50:52 pm

Innocent child death: आरएमए के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा, टीम गठित कर मामले की शुरु की गई जांच, 2 माह के मासूम बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे माता-पिता

Child death
Ruckus after child death in hospital
सूरजपुर. Innocent child death: गंभीर हालत में 2 माह के मासूम बच्चे को लेकर माता-पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर पहुंचे थे। यहां पदस्थ आरएमए ने उन्हें यह कहकर जिला चिकित्सालय जाने कहा कि यहां एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर है। जब वे मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से नाराज परिजन द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया गया। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ। इधर मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ने आरएमए को हटा दिया है। साथ ही मामले की जांच हेतु एक टीम गठित कर दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.