अटैचमेंट समाप्ति का आदेश जारी कर पालन कराना भूले डीईओ, इधर कई शिक्षकों को स्कूल से रिलीव नहीं कर रहे प्राचार्य
अंबिकापुरPublished: Sep 13, 2023 08:15:31 pm
Teachers attachment canceled: प्रमुख सचिव शिक्षा के निर्देश के बाद सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के विभिन्न स्कूलों में अटैच शिक्षकों को मूल पदस्थापना में लौटने के जारी किए हैं आदेश, आदेश जारी किए बीत गए हैं 4 दिन


DEO office letter
अंबिकापुर. Teachers attachment canceled: प्रमुख सचिव शिक्षा द्वारा पिछले दिनों एक निर्देश जारी कर शिक्षा विभाग में पदस्थ सभी प्राचार्यों, व्याख्याताओं, शिक्षकों व सहायक शिक्षकों का संलग्रिकरण समाप्त कर दिया गया है। इस निर्देश के परिपालन में सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी ने भी 9 सितंबर को आदेश जारी कर अटैच्ड व्याख्याताओं, शिक्षकों व सहायक शिक्षकों को उनके मूल पदस्थ स्कूलों में लौटने कहा है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होना था, लेकिन आदेश के 4 दिन गुजर जाने के बाद भी प्रमुख सचिव शिक्षा व जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की अवहेलना कई स्कूलों के प्राचार्य कर रहे हैं। वे अपने यहां संलग्न शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी भी आदेश जारी करने के बाद इसका पालन कराना भूल गए हैं। ऐसे में संलग्न शिक्षकों की मुसीबत बढ़ गई है।