सुरजपुर

SECL bus accident: Video: कॉलरी कर्मियों से भरी बस पुलिया से नीचे नदी में गिरी, दबकर ड्राइवर की मौत, 13 घायल

SECL bus accident: सोनगरा-खडग़वां मार्ग पर ग्राम सुखदेवपुर स्थित सुखाड़ पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस, 11 घायलों का अंबिकापुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

3 min read
Bus fell into the river

भटगांव। सूरजपुर जिले के महान-3 कोल खदान में ड्यूटी के लिए जा रही कॉलरी कर्मियों से भरी बस शनिवार की रात अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे नदी में जा गिरी। हादसे (SECL bus accident) में बस के नीचे दब जाने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 13 कॉलरीकर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची खडग़वां चौकी पुलिस की मदद से घायलों को भटगांव के एसईसीएल अस्पताल लाया गया। यहां से 11 घायलों को अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर कलेक्टर-एसपी भी अस्पताल पहुंचे थे।

सूरजपुर जिले के भटगांव व जरही क्षेत्र में निवासरत 13 कॉलरी कर्मी एसईसीएल की बस क्रमांक सीजी 29 एडी-0531 में सवार होकर शनिवार की रात महान-3 खदान में ड्यूटी (SECL bus accident) करने जा रहे थे। बस सोनगरा-खडग़वां मार्ग पर ग्राम सुखदेवपुर स्थित सुखाड़ पुलिया पर रात 9 बजे पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे नदी में गिर गई।

Bus driver dead body

हादसे में बस चालक रोशन राजवाड़े की मौके पर ही मौत (SECL bus accident) हो गई, जबकि सभी 13 कॉलरीकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही खडग़वां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से एसईसीएल के भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पहुंचे कलेक्टर व एसएसपी, 11 घायल रेफर

दुर्घटना (SECL bus accident) की सूचना मिलते ही सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवद्र्धन व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर भटगांव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल कॉलरीकर्मियों का हाल-चाल जाना तथा उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार मामूली रूप से घायल 2 कर्मचारियों को छुट्टी दे दी। वहीं गंभीर रूप से घायल 11 कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Injured took in hospital

SECL bus accident: खस्ताहाल है पुलिया, बस भी जर्जर

जिस सुखाड़ पुलिया पर हादसा (SECL bus accident) हुआ, वह जर्जर हालत में है। पुलिया के ऊपर जगह-जगह गड्ढे हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। इसमें बस चालक की दबकर मौत हो गई। बस चालक का शव रात 3 बजे क्रेन के माध्यम से बस को हटाकर निकाला गया।

Pit on the bridge

बताया जा रहा है कि बस का 6 माह पहले ही टेंडर खत्म हो गया था, इसके बावजूद 6 माह का एक्सटेंशन देकर चलाया जा रहा था। कॉलरीकर्मियों ने भी जर्जर बस को लेकर कई बार शिकायत की थी।

‘प्रशासन व कॉलरी प्रबंधन की है लापरवाही’

श्रमिक नेता रविंद्र सिंह का कहना है कि हम लंबे समय से प्रबंधन को चेतावनी दे रहे थे कि यह पुलिया काफी खस्ताहाल हो गई है। लेकिन प्रशासन व प्रबंधन ने हमारी बातों को कभी गंभीरता से नहीं लिया, इसी वजह से यह हादसा (SECL bus accident) हो गया।

Updated on:
22 Jun 2025 05:47 pm
Published on:
22 Jun 2025 05:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर