
Murder
रामानुजनगर. ग्राम पंचायत सुरता के माझापारा में शनिवार को जेडीसीएल प्राइवेट कंपनी के ऑफिस के पीछे अरहर के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहां के चौकीदार ने जब लाश देखी तो सरपंच को इसकी सूचना दी।
वहीं सूचना मिलने पर एसडीओपी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गांव सहित आसपास के गांव के लोगों से मृतक के संबंध में पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है, पोस्टमार्टम रविवार को होगा। व्यक्ति की हत्या कर फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सुरता के सरपंच व चौकीदार ने शनिवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे थाने में सूचना दी कि माझापारा में जेडीसीएल प्राइवेट कंपनी के ऑफिस के पीछे अद्र्धनग्न हालत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
इसकी सूचना मिलने पर एसडीओपी चंचल तिवारी व थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 5-6 गांव के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
इस पर पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है, शव का पीएम रविवार को होगा। अब पीएम रिपोर्ट में ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।
शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक के साथ मारपीट की गई होगी। उसके आंख व होठ से खून बहने के भी निशान मिले हैं।
Published on:
24 Nov 2018 09:00 pm

बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
