
Snake bite
सूरजपुर. उस मासूम को शायद नहीं मालूम था कि खाट के नीचे मौत उसका इंतजार कर रही है। खाट पर सो रही दो बहनों के बीच विवाद हुआ। इससे नाराज छोटी बहन ने खाट के नीचे सोने का निर्णय ले लिया और इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस (Snake bite) लिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम (Death from snake bite) पसर गया है।
घटना ओडग़ी ब्लाक के ग्राम मसनकी की है। बताया जा रहा है कि ग्राम मसनकी के पतराम पंडो की 11 वर्षीय पुत्री विरासो व उसकी बड़ी बहन अपने घर में खाट पर सो रहे थे कि इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे नाराज विरासो ने जमीन में सोने का निर्णय ले लिया।
जमीन में सो रही विरासो को कुछ देर बाद जहरीले सर्प ने डस (Snake bite) लिया और वह जोर से चीखी। शोर सुनकर परिजन पहुंचे और जानकारी लगने के बाद तुरंत उसे ओडग़ी चिकित्सालय लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने विरासो को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में पसरा मातम
सर्पदंश से छोटी बेटी की मौत से माता-पिता व बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों व मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।
सर्पदंश से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ChhattisgarhSnake bite
Published on:
02 Aug 2019 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
