7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रचार से लौट रहे पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के वाहन पर पथराव, देर रात हुई घटना

पूर्व मंत्री के पीएसओ ने थाने में की मामले की शिकायत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने की घटना की निंदा, बोले- आचार संहिता में नहीं होनी चाहिए ऐसी घटना, की जांच की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Stone attack on Former minister car

जरही. पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के वाहन पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंके गए, इससे सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की शिकायत भटगांव थाने में की गई है, इसकी जांच जारी है।


पूर्व स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सोमवार को लोक सभा चुनाव के प्रचार के पश्चात बंशीपुर गांव में भोजन करने गए थे। यहां से वापसी के दौरान देर रात बंशीपुर ग्राम पंचायत में उनके इनोवा वाहन पर पत्थर फेंके गए, जिससे सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस घटना की लिखित शिकायत पूर्व मंत्री के पीएसओ द्वारा भटगांव थाने में दी गई है। इस घटना को लेकर प्रतापपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने कहा है कि इस प्रकार की घटना आचार संहिता के समय होना निंदनीय है।

प्रचार में गए पूर्व मंत्री की गाड़ी पर पत्थर फेंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए कि पत्थर किनके द्वारा और किस उद्देश्य से फेंका गया।

पुलिस ने शुरु की मामले की जांच

इस मामले में भटगांव पुलिस द्वारा शिकायत आवेदन पर जांच प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेंद्र साहू द्वारा जानकारी दी गई कि आवेदन मिला है, जांच जारी है, उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग