27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने शिक्षकों-छात्रों को बताए सफलता के ये 5 मंत्र

Super 30: आनंद कुमार ने कहा- शिक्षा (Education) हासिल करने का जज्बा रखने वाले कमजोर तबके के छात्र (Students) जरूर होते हैं सफल

3 min read
Google source verification
Teachers Day 2021

Super 30 founder Anand Kumar, SP Bhavna Gupta, Collector Gaurav Singh and CEO Rahul Dev

सूरजपुर. शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा शिक्षक दिवस विशेष के तहत ऑनलाइन शिक्षात्मक वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े भी ऑनलाइन जुड़े।

उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन की इस पहल को बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने की बात कही। कार्यक्रम में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने शिक्षकों-छात्रों को सफलता के मंत्र भी बताए।


कलक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने विशेष पहल करते हुए जिले के शिक्षकों, मेधावी छात्रों व पुलिस परिवार के अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले, इस उद्देश्य को लेकर यह ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन कराया।

इसमें सुपर-30 के संस्थापक एस. रामानुजन व मौलाना अब्दुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित आनंद कुमार, सुमित फाउंडेशन की संस्थापक मोना पुरी, राष्ट्रपति अवार्ड से पुरस्कृत शिक्षक देवेन्द्र दुबे ने शिक्षकों, मेधावी छात्रों तथा पुलिस परिवार के अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल करने मार्गदर्शन दिया।


सफलता के दिए ये मंत्र
आनंद कुमार ने कहा कि कमजोर तबके के छात्र जिनमें शिक्षा हासिल करने का जज्बा होता है वह सफल जरूर होते हंै। उन्होंने किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण मंत्र बताए। उन्होंने प्रबल प्रयास, सकारात्मक सोच, कठिन प्रयास, धैर्य बनाए रखने के साथ ही अच्छी किताबें पढऩे को कहा।

Read More: लॉकडाउन में तनाव लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स को आईजी आईपीएस रतनलाल डांगी ने बताए सक्सेस मंत्र

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मछली बिना पानी के नहीं रह सकती, ठीक उसी प्रकार छात्रों में शिक्षा के प्रति रूचि होनी चाहिए और जब तक सफलता हासिल न हो तब तक हार नहीं मानें। आनंद कुमार ने जिला व पुलिस प्रशासन के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही जिले में आएंगे। उन्होंने जिले के छात्रों व पुलिस परिवार के अध्ययनरत बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से मार्गदर्शन देने की बात कही।


छात्रों में कुछ अच्छा करने की रहती है ख्वाहिश
मोना पुरी ने कहा कि छात्रों में कुछ अच्छा कर गुजरने की सदैव ख्वाहिश रहती है, उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे भी आनंद कुमार से शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षो जुड़ी हुई है और उनके मार्गदर्शन में निरंतर अच्छी शिक्षा दिलाने को लेकर कार्य कर रही है। देवेन्द्र दुबे ने अच्छी शिक्षा को लेकर शिक्षकों एवं छात्रों को मार्गदर्शन किया।

Read More: नीट में नबील शहजाद ने किया छत्तीसगढ़ राज्य में टॉप, बताया- कैसे करें परीक्षा की तैयारी


कलक्टर-एसपी ने जताया आभार
कलक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिले के शिक्षक व छात्रों के लिए कीमती समय निकालने पर सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार, मोना पुरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन से निश्चित तौर पर शिक्षक व बच्चों में बेहतर शिक्षा के प्रति रूझान आया है और बच्चे इस कार्यक्रम से प्रोत्साहित होकर सफलता की ओर अग्रसर होंगे।

एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि जिले के छात्रों सहित पुलिस परिवार के अध्ययनरत बच्चों को अच्छी प्रेरणादायक शिक्षा की ओर अग्रसर करने का विचार आया और कम समय में जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से छात्रों में शिक्षा के लिए काफी प्रेरणा मिली है।

जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुपर-30 संस्थान अपने आप में विशेष ख्याति है। इस संस्थान से काफी छात्र अपने मुकाम को हासिल कर चुके है और अच्छे पदों पर आसीन हैं।


आनंद कुमार ने जीवन से जुड़ी बातें कीं साझा
शिक्षात्मक बेबीनार के आयोजन के दौरान कलक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आग्रह पर आनंद कुमार ने कैसे कठिनाइयों से लड़ते हुए शिक्षा हासिल की, इसके बारे में बताया।

वे आर्थिक चुनौतियों से डरे नहीं, कभी हार नहीं मानी। उन्होंने बताया कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है, दृढ इच्छा शक्ति के बल पर सब संभव है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के दम पर ही आज इस उपलब्धि को हासिल किया है।


शिक्षकों व छात्रों का किया मार्गदर्शन
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने इस ऑनलाइन बेबीनार में जुड़े जिले के शिक्षकों व छात्रों से चर्चा कर उनके सवालों को सुना और कहा कि गणित विषय से भागे नहीं, यह अच्छा विषय है।

निरंतर प्रयास करने से हर सवाल हल हो जाते है। उन्होंने शिक्षकों को अच्छे पढऩे और पढ़ाने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उपलब्धि के दम से ही अपने जीवन को बदला जा सकता है और समाज व देश के लिए अच्छा कार्य किया जा सकता है। वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय द्वारा किया गया।